कानपुर देहात. सिकंदरा थाना क्षेत्र के चौकी रसधान स्थित नेशनल हाईवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक में घुस गई. कार मेंं सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, इलाज के दौरान 15 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने मना कर दिया है.
रविवार को कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य जनपद कानपुर देहात से होते हुए अलीगढ़ से कानपुर मंगल विहार अपने घर जा रहे थे. ओवरटेक करते समय गाड़ी चला रहे ड्राइवर मनु पचौरी को हल्की झपकी लगी. इस दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई.
कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में खड़े ट्रक से जा टकराई. इसमें मनु पचौरी के साथ-साथ पत्नी अर्चना पचौरी व बेटा आशीष पचौरी, विहान पचौरी और अरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल अकबरपुर भिजवाया. वहीं, इलाज के दौरान मनु पचौरी के बड़े बेटे आशीष पचौरी की मौत हो गई.
पढ़ेंः ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर, तीन की मौत और एक घायल
मौत की सूचना पाकर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजने जा रहे थे. इसी दौरान परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. कहा कि शव को अपने घर ले जाएंगे.
थाना प्रभारी राम कोविंद ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार पहले तो डिवाइडर से टकराई फिर उसके बाद ट्रक में जा घुसी. कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से एक कि मौत हो गई है. अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने मना कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप