ETV Bharat / state

घर में लटका मिला नाबालिग छात्रा का शव, कानपुर आईजी परिजनों से मिले - कानपुर देहात छात्रा से छेड़छाड़

कानपुर देहात जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का शव उसके घर में फांसी से लटकता हुआ मिला. पिता ने पड़ोस के लड़कों पर बेटी के साथ छेड़खानी की बात कही है. वहीं, आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने परिजनों से मुलाकात की.

कानपुर आईजी ने दी जानकारी.
कानपुर आईजी ने दी जानकारी.
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 6:53 PM IST

कानपुर देहात: राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग दलित छात्रा का शव उसके घर में फांसी से लटकता हुआ मिला. पिता ने पड़ोस के लड़कों पर बेटी के साथ छेड़खानी की बात कही है. वहीं, आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया. पीड़ित परिवार ने आईजी से राजपुर थाने की पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. आईजी मोहित अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया को जांच के आदेश दिए.

कानपुर आईजी ने दी जानकारी.

राजपुर थाना क्षेत्र का मामला

मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. छात्रा का शव उसके घर में फांसी से लटकता हुआ मिला. इस दौरान उसका पिता बेटी से छेड़खानी करने वाले पड़ोसी लड़कों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की एफआईआर लिखाने राजपुर थाने गया हुआ था. पुलिस ने उसकी एफआईआर लिखने की बजाय थाने से भगा दिया. पिता का आरोप है कि मेरी लड़की को पड़ोस के लड़के छेड़ते थे.

पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत

मैंने शिकायत की तो सबने मिलकर बेटी और पत्नी को गुरुवार सुबह जमकर मारा पीटा था. इसकी शिकायत करने वह गुरुवार देर शाम राजपुर थाने गया था. वहां उसकी एक न सुनी गई और उसे भगा दिया गया. जब देर रात वह लौटकर घर आया, तो बेटी फंदे पर लटकी थी. इसके बाद छात्रा का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने आनन-फानन में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़़ें: धर्मांतरण के बाद रचाई थी युवती से शादी, अब पति ने कर ली दूसरी शादी


आईजी कानपुर रेंज ने दी ये जानकारी

आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इसमें ऐरोप लगा था कि एक पक्ष का लड़का दूसरे पक्ष की लड़की पर नजर रखता था. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. दोनों पक्षों की मेडिकल प्रक्रिया शुरू होने वाली थी. इसी दौरान सूचना मिली की लड़की फंदे पर लटकी है. परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष में लड़की को मारकर लटका दिया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर देहात: राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग दलित छात्रा का शव उसके घर में फांसी से लटकता हुआ मिला. पिता ने पड़ोस के लड़कों पर बेटी के साथ छेड़खानी की बात कही है. वहीं, आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया. पीड़ित परिवार ने आईजी से राजपुर थाने की पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. आईजी मोहित अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया को जांच के आदेश दिए.

कानपुर आईजी ने दी जानकारी.

राजपुर थाना क्षेत्र का मामला

मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. छात्रा का शव उसके घर में फांसी से लटकता हुआ मिला. इस दौरान उसका पिता बेटी से छेड़खानी करने वाले पड़ोसी लड़कों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की एफआईआर लिखाने राजपुर थाने गया हुआ था. पुलिस ने उसकी एफआईआर लिखने की बजाय थाने से भगा दिया. पिता का आरोप है कि मेरी लड़की को पड़ोस के लड़के छेड़ते थे.

पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत

मैंने शिकायत की तो सबने मिलकर बेटी और पत्नी को गुरुवार सुबह जमकर मारा पीटा था. इसकी शिकायत करने वह गुरुवार देर शाम राजपुर थाने गया था. वहां उसकी एक न सुनी गई और उसे भगा दिया गया. जब देर रात वह लौटकर घर आया, तो बेटी फंदे पर लटकी थी. इसके बाद छात्रा का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने आनन-फानन में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़़ें: धर्मांतरण के बाद रचाई थी युवती से शादी, अब पति ने कर ली दूसरी शादी


आईजी कानपुर रेंज ने दी ये जानकारी

आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इसमें ऐरोप लगा था कि एक पक्ष का लड़का दूसरे पक्ष की लड़की पर नजर रखता था. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. दोनों पक्षों की मेडिकल प्रक्रिया शुरू होने वाली थी. इसी दौरान सूचना मिली की लड़की फंदे पर लटकी है. परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष में लड़की को मारकर लटका दिया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.