ETV Bharat / state

अखिलेश-ओवैसी पर बरसे बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक, बोले- धनंजय सिंह ने नहीं किया कोई अपराध - etv bharat up news

पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह का बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने समर्थन किया है उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह ने कोई अपराध नहीं किया है. न ही धनंजय सिंह ने किसी महिला के साथ बलात्कार, न ही किसी की हत्या और न ही किसी के साथ लूट जैसी घटना की है. दरअसल, यूपी पुलिस द्वारा भगौड़ा घोषित होने के बाद यूपी में धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक.
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक.
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 12:25 PM IST

कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा कि 25 हजार का इनमिया माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में यूपी में मजा ले रहा है और डबल इंजन की सरकार के बुलडोजर को इनका (धनंजय सिंह) पता मालूम नहीं है. सपा के इन सवालों का जवाब देते बीजपी सांसद सुब्रत पाठक धनंजय सिंह का समर्थन करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह ने कोई अपराध नहीं किया है. न ही धनंजय सिंह ने किसी महिला के साथ बलात्कार, न ही किसी की हत्या और न ही किसी के साथ लूट जैसी घटना की है.

दरअसल, यूपी पुलिस ने हत्या के एक मामले में धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित किया है. उसके बाद भी सोशल मीडिया पर यूपी में धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में धनंजय सिंह लोगों के साथ खुलेआम घुमता भी नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल का कहना है कि वीडियो की जांच करवाई जाएगी और वीडियो सही पाए जाने पर धनंजय सिंह पर सख्त कार्रवाई होगी.

जानकारी देते बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक.

यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक सपा प्रमुख अखिलेश यादव और AIMIM चीफ ओवैसी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा के ये नेता चुनाव के समय मतदाताओं को सिर्फ ठगने का काम करते हैं. सुब्रत पाठक कानपुर देहात में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

इसे भी पढे़ं- धनंजय सिंह के वायरल वीडियो का IG ने लिया संज्ञान, बोले-जांच में सही पाने पर होगी सख्त कार्रवाई

कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा कि 25 हजार का इनमिया माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में यूपी में मजा ले रहा है और डबल इंजन की सरकार के बुलडोजर को इनका (धनंजय सिंह) पता मालूम नहीं है. सपा के इन सवालों का जवाब देते बीजपी सांसद सुब्रत पाठक धनंजय सिंह का समर्थन करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह ने कोई अपराध नहीं किया है. न ही धनंजय सिंह ने किसी महिला के साथ बलात्कार, न ही किसी की हत्या और न ही किसी के साथ लूट जैसी घटना की है.

दरअसल, यूपी पुलिस ने हत्या के एक मामले में धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित किया है. उसके बाद भी सोशल मीडिया पर यूपी में धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में धनंजय सिंह लोगों के साथ खुलेआम घुमता भी नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल का कहना है कि वीडियो की जांच करवाई जाएगी और वीडियो सही पाए जाने पर धनंजय सिंह पर सख्त कार्रवाई होगी.

जानकारी देते बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक.

यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक सपा प्रमुख अखिलेश यादव और AIMIM चीफ ओवैसी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा के ये नेता चुनाव के समय मतदाताओं को सिर्फ ठगने का काम करते हैं. सुब्रत पाठक कानपुर देहात में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

इसे भी पढे़ं- धनंजय सिंह के वायरल वीडियो का IG ने लिया संज्ञान, बोले-जांच में सही पाने पर होगी सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.