ETV Bharat / state

तीन सचिवों पर गिर सकती है गाज, BDO ने मांगा स्पष्टीकरण

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में विकास कार्यों की हो रही बैठक में नदारद रहने पर तीन सचिवों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं इस बैठक में बीडीओ ने मनरेगा योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, मिशन अंत्योदय के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.

etv bharat
ब्लाक सभागार में विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:14 PM IST

कानपुर देहात: जिले में बीडीओ ने ब्लाक सभागार में विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया था. वहीं बैठक से नदारद रहने वाले तीन सचिवों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने 55 ग्राम पंचायतों के सचिवों को विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए हैं. इसके तहत मनरेगा योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, मिशन अंत्योदय के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली.

बैठक में की गई विकास कार्यों की समीक्षा
बीडीओ बब्बन राय ने समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत सचिवों से विकास कार्यों की प्रगति और उनके संबंध में हो रही तैयारियों की जानकारी भी ली. बीडिओ ने कहा कि 50 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है, जिसमें 48 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें 21 का काम लगभग पूरा कराया जा चुका है और शेष 27 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा.

भूमि की समस्या के चलते निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
उदनापुर और सलेमपुर ग्राम पंचायतों में भूमि की समस्या के चलते अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में स्वयं सहायता के गठन का भी कार्य चल रहा है. सामुदायिक शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी भी स्वयं सहायता समूह को दी जाएगी. मनरेगा योजना के तहत 20 से 30 जॉब कार्ड धारकों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रति दिन काम दिए जाने का लक्ष्य है. इसके तहत 37 ग्राम पंचायतों में नियमित कार्य दिया जा रहा है. मिशन अंत्योदय के तहत जियो ट्रेंगिग का कार्य भी जनपद में हो रहा है.

बीडीओ ने निर्देशित किया कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार, आदित्य शुक्ला और मगन लाल अनुपस्थित रहे. इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मौके पर एडिओ पंचायत अश्वनी कुमार और एडीओ आईएसबी पीके सिंह मौजूद रहे.

कानपुर देहात: जिले में बीडीओ ने ब्लाक सभागार में विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया था. वहीं बैठक से नदारद रहने वाले तीन सचिवों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने 55 ग्राम पंचायतों के सचिवों को विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए हैं. इसके तहत मनरेगा योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, मिशन अंत्योदय के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली.

बैठक में की गई विकास कार्यों की समीक्षा
बीडीओ बब्बन राय ने समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत सचिवों से विकास कार्यों की प्रगति और उनके संबंध में हो रही तैयारियों की जानकारी भी ली. बीडिओ ने कहा कि 50 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है, जिसमें 48 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें 21 का काम लगभग पूरा कराया जा चुका है और शेष 27 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा.

भूमि की समस्या के चलते निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
उदनापुर और सलेमपुर ग्राम पंचायतों में भूमि की समस्या के चलते अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में स्वयं सहायता के गठन का भी कार्य चल रहा है. सामुदायिक शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी भी स्वयं सहायता समूह को दी जाएगी. मनरेगा योजना के तहत 20 से 30 जॉब कार्ड धारकों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रति दिन काम दिए जाने का लक्ष्य है. इसके तहत 37 ग्राम पंचायतों में नियमित कार्य दिया जा रहा है. मिशन अंत्योदय के तहत जियो ट्रेंगिग का कार्य भी जनपद में हो रहा है.

बीडीओ ने निर्देशित किया कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार, आदित्य शुक्ला और मगन लाल अनुपस्थित रहे. इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मौके पर एडिओ पंचायत अश्वनी कुमार और एडीओ आईएसबी पीके सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.