कानपुर देहात: जनपद पुलिस ने एटीएम गैंग(ATM Gang) का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.गाज़ियाबाद से लेकर कानपुर देहात तक ये गिरोह 7 सालों से लोगों को अपना शिकार बना रहा था.दरअसल, ये गिरोह उन लोगों के साथ ठगी करता था जिनको एटीएम के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती थी. ये उनका कार्ड बदल कर दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते थे. पुलिस ने इन लोगों के पास से दिल्ली की एक कार, 66 एटीएम कार्ड, 2 तमंचे कारतूस और 66 हजार नगदी बरामद किए हैं.
कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने एटीएम गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी गाजियाबाद के अभिषेक, सद्दाम और सगीर है. ये तीनों लगभग 7 सालों से गाज़ियाबाद से लेकर कानपुर देहात तक लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. दरअसल, ये गैंग उन लोगों को अपना शिकार बनाता था जिनको एटीएम चलाना नहीं आता था.
ये उनके पैसे निकालने के बहाने से पहले पासवर्ड जान लेते थे फिर एटीएम बदल कर दूसरे एटीएम से उसका अकाउंट खाली कर देते थे. पुलिस ने इनके पास से एक दिल्ली के नम्बर की कार, 2 तमंचे, कारतूस, 66 एटीएम कार्ड और 66 हजार रुपये बरामद किए हैं.
यह भी पढे़ं:मदरसे के पास से बच्चा चोरी का शक, युवक को खंबे में बांधकर जमकर पीटा, जांच जारी
अकबरपुर सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि पीड़िता सोनम जिला अस्पताल में लैब तकनीशियन है जो मंगलवार को एटीएम से रुपये निकालने गई थी. वहां पर मदद के बहाने इनमें से एक आरोपी ने कार्ड बदल लिया. इसके बाद तीनों आरोपी दूसरे एटीएम पहुंचकर मशीन से करीब 14.5 हजार रुपये उनके खाते से निकाल लिए. पैसे निकालने का मैसेज जैसे ही सोनम को मिला. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया.
यह भी पढे़ं:बच्चा चुराकर भाग रहा था युवक, कुत्ते ने कर दी मुखबरी, फिर हुआ ऐसा कि हो गया बवाल