ETV Bharat / state

अखिलेश ने संविधान बचाओ महारैली में BJP को घेरा- पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, पीड़ितों को नहीं मिलता न्याय - sanvidhaan bachao bhaageedaaree pao railly

कानपुर देहात में आयोजित संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली में पहुंचे अखिलेश यादव (SP Leader Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. अखिलेश ने पुलिस के काम करने के तरीके से लेकर अग्निवीर भर्ती तक का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा.

अखिलेश ने संविधान बचाओ महारैली में BJP को घेरा
अखिलेश ने संविधान बचाओ महारैली में BJP को घेरा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 9:59 PM IST

अखिलेश ने संविधान बचाओ महारैली में BJP को घेरा

कानपुर देहात: जनपद में रविवार को समाजवादी पार्टी के संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली हुई. इसमें अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर तगड़ा हमला बोला. वहीं, दूसरी ओर 2024 लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाने के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरने की कवायद की है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने और बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने का दावा किया. अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए के माध्यम से एनडीए को लोकसभा चुनाव में हराने का दावा किया. लोगों से वोटर लिस्ट में नाम अंकित कराने की अपील भी की.

दरअसल, जनपद कानपुर देहात में आज संविधान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली का आयोजन जिला मुख्यालय माती के पास किया. महारैली में जहां भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महारैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. जनपद कानपुर देहात पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जहां भाजपा केंद्र और प्रदेश की सरकार पर चुन-चुन कर प्रहार किया. वहीं, दूसरी ओर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

अखिलेश यादव ने जहां कानपुर देहात की मड़ौली की घटना के साथ ही कई घटनाओं को उठाते हुए कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा. वहीं, चांदी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी की बात करते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचाने के लिए अगर कोई जोखिम उठाने को तैयार है तो यही लाल टोपी के लोग हैं. यह संविधान दिवस हमें बताता है कि अगर हमारा संविधान बचा रहेगा, तो इससे हमारे वोट देने का अधिकार बना रहेगा. लोग इस बात को महसूस नहीं करते होंगे कि अगर संविधान नहीं बचेगा तो क्या होगा. कानपुर देहात के लोगों को इससे बेहतर समझाया नहीं जा सकता है.

इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुए कानपुर देहात के मड़ौली कांड की याद ताजा करते हुए कहा, 'मैं याद करता हूं वो दिन जिस समय झोपड़ी में आग लगाकर मां और बेटी की हत्या कर दी गई थी. इसी जिले में एक मां-बेटी अपने न्याय की मांग कर रही थी. सरकार के अधिकारियों के सामने झोपड़ी में आग लगी और उनकी जान चली गई. उनके मान और सम्मान के लिए किसी को चिंता नहीं रही. उस समय सरकार के डिप्टी सीएम ने परिवार के बेटे से कहा था कि हम तुम्हारे परिवार के है. उप मुख्यमंत्री का वह वीडियो मैने भी देखा था. वो गिड़गिड़ा रहे थे, उसी परिवार के सामने और कह रहे थे कि मैं तब तक शांत नहीं बैठूंगा. जब तक न्याय न दिला दूं. क्या उस मां-बेटी को न्याय मिल गया, आज तक नहीं मिला.'

महारैली के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जो 100 नंबर पुलिस को दिया था, उसे भाजपा सरकार ने 112 कर दिया है. अभी तक पुलिस चोर को पकड़ती थी. लेकिन, कानपुर देहात में पुलिस ने चांदी चोर पुलिस को पकड़ा था. भाजपा सरकार ने पूरे नोट बंद कर भ्रष्टाचार व आतंकवाद खत्म करने की बात कही थी. लेकिन, भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ है. क्रिकेट मैच को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि अगर मैच ग्रीन पार्क या लखनऊ में होता तो जरूर जीत जाते.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को जब झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में बात करते हैं, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलाश यादव पर साधा निशाना, बोले- यूपी ने सपा की गुंडई और अपराध को झेला है

अखिलेश ने संविधान बचाओ महारैली में BJP को घेरा

कानपुर देहात: जनपद में रविवार को समाजवादी पार्टी के संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली हुई. इसमें अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर तगड़ा हमला बोला. वहीं, दूसरी ओर 2024 लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाने के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरने की कवायद की है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने और बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने का दावा किया. अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए के माध्यम से एनडीए को लोकसभा चुनाव में हराने का दावा किया. लोगों से वोटर लिस्ट में नाम अंकित कराने की अपील भी की.

दरअसल, जनपद कानपुर देहात में आज संविधान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली का आयोजन जिला मुख्यालय माती के पास किया. महारैली में जहां भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महारैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. जनपद कानपुर देहात पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जहां भाजपा केंद्र और प्रदेश की सरकार पर चुन-चुन कर प्रहार किया. वहीं, दूसरी ओर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

अखिलेश यादव ने जहां कानपुर देहात की मड़ौली की घटना के साथ ही कई घटनाओं को उठाते हुए कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा. वहीं, चांदी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी की बात करते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचाने के लिए अगर कोई जोखिम उठाने को तैयार है तो यही लाल टोपी के लोग हैं. यह संविधान दिवस हमें बताता है कि अगर हमारा संविधान बचा रहेगा, तो इससे हमारे वोट देने का अधिकार बना रहेगा. लोग इस बात को महसूस नहीं करते होंगे कि अगर संविधान नहीं बचेगा तो क्या होगा. कानपुर देहात के लोगों को इससे बेहतर समझाया नहीं जा सकता है.

इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुए कानपुर देहात के मड़ौली कांड की याद ताजा करते हुए कहा, 'मैं याद करता हूं वो दिन जिस समय झोपड़ी में आग लगाकर मां और बेटी की हत्या कर दी गई थी. इसी जिले में एक मां-बेटी अपने न्याय की मांग कर रही थी. सरकार के अधिकारियों के सामने झोपड़ी में आग लगी और उनकी जान चली गई. उनके मान और सम्मान के लिए किसी को चिंता नहीं रही. उस समय सरकार के डिप्टी सीएम ने परिवार के बेटे से कहा था कि हम तुम्हारे परिवार के है. उप मुख्यमंत्री का वह वीडियो मैने भी देखा था. वो गिड़गिड़ा रहे थे, उसी परिवार के सामने और कह रहे थे कि मैं तब तक शांत नहीं बैठूंगा. जब तक न्याय न दिला दूं. क्या उस मां-बेटी को न्याय मिल गया, आज तक नहीं मिला.'

महारैली के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जो 100 नंबर पुलिस को दिया था, उसे भाजपा सरकार ने 112 कर दिया है. अभी तक पुलिस चोर को पकड़ती थी. लेकिन, कानपुर देहात में पुलिस ने चांदी चोर पुलिस को पकड़ा था. भाजपा सरकार ने पूरे नोट बंद कर भ्रष्टाचार व आतंकवाद खत्म करने की बात कही थी. लेकिन, भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ है. क्रिकेट मैच को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि अगर मैच ग्रीन पार्क या लखनऊ में होता तो जरूर जीत जाते.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को जब झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में बात करते हैं, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलाश यादव पर साधा निशाना, बोले- यूपी ने सपा की गुंडई और अपराध को झेला है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.