कानपुर देहात: जिले में मंगलवार को अकबरपुर क्षेत्र मे आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर पोषाहार वितरित किया. कोरोना महामारी के चलते जिला कार्यक्रम विभाग की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले पोषाहार का वितरण डोर-टू-डोर किया गया.
इसी क्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने रजिस्टरों में दर्ज हुए नाम वाले लोगों को उनके घरों में जाकर पोषाहार वितरित किया. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी दीं.
शासन से आए निर्देश के क्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डोर-टू-डोर पोषाहार वितरण की व्यवस्था को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हर ब्लॉक के गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तिथिवार पोषाहार वितरण की व्यवस्था के निर्देश दिए.