कानपुर देहातः जनपद में उस वख्त नेशनल हाईवे पर अफरातफरी मच गई. जब अचानक से ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई बाइक में अचानक से भीषण आग लग गई. इस वजह से बाइक जलकर राख हो गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसा जनपद के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के निन्हौरा मुगल रोड नेशनल हाईवे का है. नीरज पुत्र नंदराम मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल रोशनपुर फफूंद जिला औरैया जा रहा थे. जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पहले जोरदार टक्कर मारी. फिर इसके बाद युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई और देखते ही देखते मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई.
इसे भी पढ़ें- आगरा में दारोगा की गोली मारकर हत्या