कानपुर देहात: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पारिवारिक रंजिश के चलते परिवार के लोगों ने एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए.
क्या है पूरा मामला -
- मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा गांव का है,
- गांव के मूलचन्द का परिवार के ब्रजेश, शिवराम, मान सिंह, से पुरानी जमीनी रंजिश थी.
- आपस में कई बार विवाद भी हुआ और ये विवाद थाने तक पहुंचा,
- पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों में सुलह हो गई थी.
- सुलह के बाद भी इन लोगों में आपसी नोंकझोंक होती रही.
- मृतक संदीप के पिता मूलचन्द और भाई की मानें तो संदीप कल शाम खेतों की तरफ गया था.
- उन्होंने बताया कि संदीप रात में भी घर वापस नहीं लौटा.
- गांव के लोग जब सुबह शौच के लिए गए तो संदीप का कुल्हाड़ी से कटा हुआ शव मिला.
- परिवार का आरोप है कि घर के सामने रह रहे परिवार के लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है.
परिवार जमीनी रंजिश की वजह से व्यक्ति की हत्या की गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
-अनुराग वत्स, एसपी