कानपुर देहात: जनपद में एक दिन में रिकॉर्ड 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से जिला करागार के 29 बंदी भी शामिल हैं. इसके अलावा अकबरपुर सांसद की भतीजी, जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स, सीएमओ कार्यालय का लैब टेक्नीशियन, प्रधान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज आए मामलों के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 487 पहुंच गई हैं.
जिला कारागार के 29 बंदी भी कोरोना पॉजिटिव
सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जिला कारागार के 29 बंदियों समेत 61 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें कंचौसी निवासी अकबरपुर सांसद की भतीजी भी शामिल हैं. इसके अलावा अकबरपुर के रुरगांव का एक युवक, कस्बे की एक युवती और एक महिला, नेहरू नगर निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
जैनपुर के यूपीएसआईडीसी की महिला, रूरा के रोशनमऊ का युवक, मैथा रामपुर के युवक, मलासा ब्लॉक के दुर्जनपुर गांव की एक महिला और युवक, डेरापुर के मझगवां का युवक भी संक्रमित निकला है. स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन किट से हुई जांच में अकबरपुर सांसद के भाई के संपर्क में आए झींझक सढनामऊ गांव के प्रधान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
सीएमओ कार्यालय का लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित
सीएमओ कार्यालय का लैब टेक्नीशियन, झींझक के मुडेरा गांव का एक युवक, शिवली के गांधी नगर के सात लोग और ककरदही गांव के एक परिवार में चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संदलपुर में मां, दो बेटे, पुखरायां निवासी एक किशोरी और दो युवक पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि ट्रूनेट मशीन से जांच में जिला अस्पताल पुरुष की स्टॉफ नर्स की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. संबंधित क्षेत्रों को सैनिटाइज कर सील कराया जा रहा है. सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा गया है. वहीं आज कोविड अस्पताल से14 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 273 मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है.
जिला कारागार में मचा हड़कंप
जिला कारागार में एक साथ 29 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बंदियों को जेल में अलग आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है. जिला कारागार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बंदियों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करना शुरू किया है. इसे लेकर जेलर कुश कुमार ने बताया कि इस समय जेल में 1200 से अधिक बंदी हैं.