कानपुर देहात: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब लोगों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा. जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए, केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से करोड़ों की लागत से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 595 सामुदायिक शौचालय बनवाए जाएंगे. जो पूर्ण रूप से हाईटेक होंगे. इन शौचालयों के निर्माण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा. ये सभी शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जाएंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे होगा 595 सामुदायिक शौचलयों का निर्माण
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जाएंगे सामुदायिक शौचलय
- 15 करोड़ 23 लाख 20 हजार रुपये की लागत से होगा निर्माण
मंगलवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने विकास भवन सभागार में पंचायती राज एवं मनरेगा कन्वर्जेंस योजना की बैठक ली. इस मौके पर डीएम ने बताया कि जिले में 595 सामुदायिक शौचालय और 203 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना है. उन्होंने बताया कि जिले के ब्लॉकों में सामुदायिक शौचालय को 2.56 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा. इसके साथ ही 15 करोड़ 23 लाख 20 हजार रुपये की लागत से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 595 सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे. इसमें कुल निर्माण लागत में 39 हजार 18 सौ रुपये मनरेगा का अंश है. शौचालय निर्माण के दौरान 99365 मानव दिवस सृजित किए जाएंगे. इसके साथ ही जिले में 203 पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य है. इसमें 20 पंचायत भवन का निर्माण राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत किया जाएगा. जबकि, 183 पंचायत भवनों का निर्माण वित्त आयोग से होगा. पंचायत भवनों के निर्माण के लिए शासन ने 17 लाख 46 हजार रुपये भेजे हैं.
इस बैठक में डीएम ने एडीपीआरओ के साथ सभी बीडीओ और एडीओ को निर्माण कार्य के दौरान देखरेख करने के निर्देश दिए. वहीं सीडीओ जोगिंदर सिंह ने कहा कि पंचायत राज एवं मनरेगा कन्वर्जेंस योजना से किए जाने वाले पंचायत भवन व शौचालय निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए.