ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 3 हजार से अधिक मामले - 3505 cases settled in national lok adalat

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में कानपुर देहात जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज यशवंत कुमार की विशेष अदालत में उनकी अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान लोक अदालत में कुल 3,503 वाद विवाद का निपटारा किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन.
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:19 PM IST

कानपुर देहात: जिले में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,503 मामले निपटाए गए. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माती स्थित कचहरी और तहसीलों में किया गया. इस दौरान कुल 3,503 वादों का निस्तारण किया गया है. इसके साथ ही 7 करोड़ 49 लाख 90 हजार 614 रुपये की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई, जिससे राजस्व को बड़ा फायदा हुआ.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार को जिला जज यशवंत कुमार की विशेष अदालत में उनकी अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जनपद कानपुर देहात की सभी तहसीलों में कुल 3,503 वाद विवाद लगाए गए और उनका निस्तारण किया गया. जिला जज की अदालत में चार वाद निस्तारण कर 4 लाख 20 हजार 229 रुपये वसूले गए. वसूली की रकम को राजस्व में जमा कराया जाएगा.

वहीं प्राधन न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय अचल सचदेव की अदालत में 9 वाद विवाद निस्तारित किये गए हैं. न्यायाधीश जितेंद्र कुमार की अदालत में मोटर वाहन के 61 मामले निस्तारित कर 3 करोड़ 4 लाख 13 हजार 437 रुपये क्षतिपूर्ति दिलाई गई. इसी तरह जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत ने 3,503 वाद विवाद के मामलों का निस्तारण किया, जो काफी लंबे समय से पड़े हुए थे.

कानपुर देहात: जिले में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,503 मामले निपटाए गए. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माती स्थित कचहरी और तहसीलों में किया गया. इस दौरान कुल 3,503 वादों का निस्तारण किया गया है. इसके साथ ही 7 करोड़ 49 लाख 90 हजार 614 रुपये की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई, जिससे राजस्व को बड़ा फायदा हुआ.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार को जिला जज यशवंत कुमार की विशेष अदालत में उनकी अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जनपद कानपुर देहात की सभी तहसीलों में कुल 3,503 वाद विवाद लगाए गए और उनका निस्तारण किया गया. जिला जज की अदालत में चार वाद निस्तारण कर 4 लाख 20 हजार 229 रुपये वसूले गए. वसूली की रकम को राजस्व में जमा कराया जाएगा.

वहीं प्राधन न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय अचल सचदेव की अदालत में 9 वाद विवाद निस्तारित किये गए हैं. न्यायाधीश जितेंद्र कुमार की अदालत में मोटर वाहन के 61 मामले निस्तारित कर 3 करोड़ 4 लाख 13 हजार 437 रुपये क्षतिपूर्ति दिलाई गई. इसी तरह जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत ने 3,503 वाद विवाद के मामलों का निस्तारण किया, जो काफी लंबे समय से पड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.