कन्नौज: कलाकार कोई भी हो सकता है लेकिन उसकी कला का मजाक उड़ाना और फिर उसकी पिटाई करना यह कानूनन अपराध है. इसका उल्लंघन जिले में खुलेआम देखने को मिला. कानून को हांथ में लेकर कुछ दबंगो ने किन्नरों के साथ एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि यह युवक नकली किन्नर बनकर दीपावली के त्योहार को लेकर वसूली कर रहा था, जब असली किन्नरो को यह पता चला तो उन्होंने कुछ दबंगो को बुलवाकर उसको पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. इस युवक को पहले दबंगो ने नंगा किया और फिर उसको घसीटते हुए पीटते रहे, जब दबंग पीटते हुए थक गए तो किन्नरों ने भी अपनी भड़ास इस युवक पर निकाली और जमकर युवक को पीटा. किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है.
नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने की जमकर एक घंटे तक पिटाई
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने जमकर मारपीट की मारपीट का तमाशा लगभग एक घंटे तक चलता रहा. असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नर को पूरी तरीके से निर्वस्त्र करके मारा गया. किन्नरों का आरोप है कि नकली किन्नर लड़कियों औरतों के साथ छेड़छाड़ करता था. इससे किन्नरों का नाम बदनाम हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने पल्लू से साफ की शहीदों की प्रतिमा
युवक की पिटाई का वीडियो देख पुलिस के उड़े होश
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई कर रहे एक दबंग व्यक्ति को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि उसको पुलिस ने रास्ते में ही ले देकर भगा दिया और मामला शान्त करवा दिया. युवक की पिटाई का वीडियो जब मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले की तत्काल कार्रवाई किये जाने हेतु सदर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये.