ETV Bharat / state

कन्नौज में नंगा कर पीटा गया युवक, नकली किन्नर बनने का आरोप - युवक की पिटाई का वीडियो देख पुलिस के उड़े होश

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने जमकर मारपीट की. मारपीट का तमाशा लगभग एक घंटे तक चलता रहा. असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नर को पूरी तरीके से निर्वस्त्र करके मारा गया.

कन्नौज में नंगा कर पीटा गया युवक.
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 9:32 PM IST

कन्नौज: कलाकार कोई भी हो सकता है लेकिन उसकी कला का मजाक उड़ाना और फिर उसकी पिटाई करना यह कानूनन अपराध है. इसका उल्लंघन जिले में खुलेआम देखने को मिला. कानून को हांथ में लेकर कुछ दबंगो ने किन्नरों के साथ एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि यह युवक नकली किन्नर बनकर दीपावली के त्योहार को लेकर वसूली कर रहा था, जब असली किन्नरो को यह पता चला तो उन्होंने कुछ दबंगो को बुलवाकर उसको पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. इस युवक को पहले दबंगो ने नंगा किया और फिर उसको घसीटते हुए पीटते रहे, जब दबंग पीटते हुए थक गए तो किन्नरों ने भी अपनी भड़ास इस युवक पर निकाली और जमकर युवक को पीटा. किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है.

कन्नौज में नंगा कर पीटा गया युवक.

नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने की जमकर एक घंटे तक पिटाई
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने जमकर मारपीट की मारपीट का तमाशा लगभग एक घंटे तक चलता रहा. असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नर को पूरी तरीके से निर्वस्त्र करके मारा गया. किन्नरों का आरोप है कि नकली किन्नर लड़कियों औरतों के साथ छेड़छाड़ करता था. इससे किन्नरों का नाम बदनाम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने पल्लू से साफ की शहीदों की प्रतिमा

युवक की पिटाई का वीडियो देख पुलिस के उड़े होश
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई कर रहे एक दबंग व्यक्ति को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि उसको पुलिस ने रास्ते में ही ले देकर भगा दिया और मामला शान्त करवा दिया. युवक की पिटाई का वीडियो जब मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले की तत्काल कार्रवाई किये जाने हेतु सदर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये.

कन्नौज: कलाकार कोई भी हो सकता है लेकिन उसकी कला का मजाक उड़ाना और फिर उसकी पिटाई करना यह कानूनन अपराध है. इसका उल्लंघन जिले में खुलेआम देखने को मिला. कानून को हांथ में लेकर कुछ दबंगो ने किन्नरों के साथ एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि यह युवक नकली किन्नर बनकर दीपावली के त्योहार को लेकर वसूली कर रहा था, जब असली किन्नरो को यह पता चला तो उन्होंने कुछ दबंगो को बुलवाकर उसको पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. इस युवक को पहले दबंगो ने नंगा किया और फिर उसको घसीटते हुए पीटते रहे, जब दबंग पीटते हुए थक गए तो किन्नरों ने भी अपनी भड़ास इस युवक पर निकाली और जमकर युवक को पीटा. किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है.

कन्नौज में नंगा कर पीटा गया युवक.

नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने की जमकर एक घंटे तक पिटाई
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने जमकर मारपीट की मारपीट का तमाशा लगभग एक घंटे तक चलता रहा. असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नर को पूरी तरीके से निर्वस्त्र करके मारा गया. किन्नरों का आरोप है कि नकली किन्नर लड़कियों औरतों के साथ छेड़छाड़ करता था. इससे किन्नरों का नाम बदनाम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने पल्लू से साफ की शहीदों की प्रतिमा

युवक की पिटाई का वीडियो देख पुलिस के उड़े होश
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई कर रहे एक दबंग व्यक्ति को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि उसको पुलिस ने रास्ते में ही ले देकर भगा दिया और मामला शान्त करवा दिया. युवक की पिटाई का वीडियो जब मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले की तत्काल कार्रवाई किये जाने हेतु सदर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये.

Intro:यूपी के कन्नौज में नंगा कर पीटा गया युवक, नकली किन्नर बनने का आरोप, पुलिस के उड़े होश
..................................
यूपी के कन्नौज में एक युवक को दबंगो ने सरेआम दिन दहाड़े पीटा। युवक बार-बार छोड़ने की बात कहता रहा लेकिन दबंग उसको पीटते गये। इस दौरान मौके पर पहुंचे किन्नरो ने भी उसको नकली किन्नर होने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके से पिटाई कर रहे युवक को पकड़ा लेकिन उसके बाद उसको छोड़ दिया। जब मामला मीडिया की जानकारी में आया तो पुलिस के भी होश उड़ गये और आनन-फानन पुलिस के आलाधिकारी अब कार्यवाही करने में जुट गये है। आइये देखते है कन्नौज यह स्पेशल और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

Body:कलाकार कोई भी हो सकता है लेकिन उसकी कला का मजाक उड़ाना और फिर उसकी पिटाई करना यह कानूनन अपराध है जिसका उल्लंघन यूपी के कन्नौज में खुलेआम देखने को मिला। कानून को हांथ में लेकर कुछ दबंगो ने किन्नरों के साथ एक युवक की जमकर पिटाई करते दिखे। आरोप है कि यह युवक नकली किन्नर बनकर दीपावली के त्योहार को लेकर बसूली कर रहा था जब असली किन्नरो को यह पता चला तो उन्होंने कुछ दबंगो को बुलवाकर उसको पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई की। इस युवक को पहले दबंगो ने नंगा किया और फिर उसको घसीटते हुए पीटते रहे जब दबंग पीटते हुए थक गये तो किन्नरों ने भी अपनी भड़ास इस युवक पर निकाली और जमकर युवक को पीटा। किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है।

Conclusion:मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों में एक पिटाई कर रहे एक दबंग व्यक्ति को पकड़ भी लिया लेकिन बताया जाता है कि उसको पुलिस ने रास्ते में ही ले देकर भगा दिया, जिसके बाद मामला शान्त करवा दिया लेकिन जब युवक की पिटाई का वीडियो मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस के होश उड़ गये और पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले का वीडियो सामने आने पर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु सदर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये।

नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने की जमकर एक घंटे तक पिटाई

कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी से नकली किन्नर के साथ असली किन्नरों ने जमकर मारपीट की मारपीट का तमाशा लगभग 1 घंटे तक चला असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नर को पूरी तरीके से निर्वस्त्र करके मारा गया किन्नरों का आरोप है कि नकली किन्नर लड़कियों औरतों के साथ छेड़छाड़ करता था जिससे किन्नरों का नाम बदनाम हो रहा है जिसकी सूचना किन्नरों को लोगों ने दी मौके पर पहुंच कर उन्होंने किन्नर को जमकर पीट दिया मौजूद वीडियो में आप साफ़ तौर से देख सकते हैं कि असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नर को किस प्रकार से निर्वस्त्र करके पीटा जा रहा है मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी मारपीट का विरोध नहीं किया। पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है
----------------------------------
बाइट - शमा किन्नर बाइट - अमरेंद्र प्रसाद - पुलिस अधीक्षक कन्नौज

नोट - पिटाई के शॉट पूर्ण निर्वस्त्र वाले लाइव विजुअल हैं । कृपया अपने हिसाव से इसको भद्दा (धुंधला) करके प्रयोग करें ।
--------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.