ETV Bharat / state

मौत का राज जानने के लिए खोदी जाएगी अकील की कब्र!

एक व्यक्ति की मौत घर की छत से गिरने के कारण हो गई थी. इस बात की पुष्टि पुलिस ने अपनी जांच में की थी. अब उस व्यक्ति के भतीजे ने एक प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में दोबारा से जांच करने की मांग की है. उसका आरोप है कि उसके चाचा की हत्या की गई है.

अकील की मौत के बाद शव को दफना दिया गया था.
author img

By

Published : May 10, 2019, 1:02 PM IST

कन्नौज: मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंकाकर रख दिया है. एक शख्स की मौत का राज बंद कब्र के अंदर है. जिसके लिए कब्र खोदकर उसके शव को निकालने और पोस्टमार्टम कराने की मांग शख्स के भतीजे के द्वारा की गई है. सबसे ज्यादा हैरान तो इस मामले में पुलिस नजर आ रही है.

मामले की जानकारी देता मृतक का भतीजा और पुलिस अधिकारी.

पुलिस अपनी जांच में छत से गिरकर मौत बताकर मामले को खत्म समझ चुकी थी, उसी मामले में अब हत्या की बात सामने आ रही है. जिस कारण पुलिस से न्याय न मिलने पर मृतक के भतीजे ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कब्र से मुर्दा निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है.

  • कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के सौसरापुर निवासी अकील की ससुराल अहमदपुररौनी में है.
  • 29 अप्रैल को ससुराल में ही अकील की छत से गिर जाने से मौत हो गई थी.
  • सूचना मिलने पर मृतक का भतीजा मौके पर अपने साथ के लोगों के साथ पहुंचा.
  • मृतक के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही.
  • मृतक की पत्नी नजमा बेगम, उसकी बहन जरीना और उसके भाई राजू ने मिलकर पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया.

जिलाधिकारी के यहां एक एप्लीकेशन दी गई है, जिसमें अकील नाम के मृतक के भतीजे का कहना है कि उसके चाचा की हत्या गई है. उसने मांग की है कि शव को निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाए. अगर जिलाधिकारी के यहां से यह आदेश होता है तो जैसा भी जांच में सामने आएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
-पुलिस अधीक्षक, अमरेंद्र प्रसाद

इस बात को लेकर मृतक के भतीजे अतीक से झगड़ा फसाद करने लगे. यह आरोप लगाते हुए मृतक के भतीजे अतीक ने बताया कि वह अपने चाचा के शव का पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई कराना चाहता है. उसका साफ कहना है कि उसके चाचा की हत्या की गई है. हत्या करने वाले मृतक के ससुराल वाले ही हैं.

कन्नौज: मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंकाकर रख दिया है. एक शख्स की मौत का राज बंद कब्र के अंदर है. जिसके लिए कब्र खोदकर उसके शव को निकालने और पोस्टमार्टम कराने की मांग शख्स के भतीजे के द्वारा की गई है. सबसे ज्यादा हैरान तो इस मामले में पुलिस नजर आ रही है.

मामले की जानकारी देता मृतक का भतीजा और पुलिस अधिकारी.

पुलिस अपनी जांच में छत से गिरकर मौत बताकर मामले को खत्म समझ चुकी थी, उसी मामले में अब हत्या की बात सामने आ रही है. जिस कारण पुलिस से न्याय न मिलने पर मृतक के भतीजे ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कब्र से मुर्दा निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है.

  • कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के सौसरापुर निवासी अकील की ससुराल अहमदपुररौनी में है.
  • 29 अप्रैल को ससुराल में ही अकील की छत से गिर जाने से मौत हो गई थी.
  • सूचना मिलने पर मृतक का भतीजा मौके पर अपने साथ के लोगों के साथ पहुंचा.
  • मृतक के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही.
  • मृतक की पत्नी नजमा बेगम, उसकी बहन जरीना और उसके भाई राजू ने मिलकर पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया.

जिलाधिकारी के यहां एक एप्लीकेशन दी गई है, जिसमें अकील नाम के मृतक के भतीजे का कहना है कि उसके चाचा की हत्या गई है. उसने मांग की है कि शव को निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाए. अगर जिलाधिकारी के यहां से यह आदेश होता है तो जैसा भी जांच में सामने आएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
-पुलिस अधीक्षक, अमरेंद्र प्रसाद

इस बात को लेकर मृतक के भतीजे अतीक से झगड़ा फसाद करने लगे. यह आरोप लगाते हुए मृतक के भतीजे अतीक ने बताया कि वह अपने चाचा के शव का पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई कराना चाहता है. उसका साफ कहना है कि उसके चाचा की हत्या की गई है. हत्या करने वाले मृतक के ससुराल वाले ही हैं.

Intro:मौत का राज जानने के लिए खोदी जाएगी इस मुर्दे की कब्र

कन्नौज जिले में एक मामले ने सबको चौंकाकर रख दिया है । एक शख्स की मौत का राज बंद कब्र के अंदर है, जिसको कब्रिस्तान से कब्र खोदकर उसके शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है । इस मांग से हर किसी को चौंकाकर रख दिया है और सबसे ज्यादा पुलिस इस मामले से चौंक उठी है, क्योंकि जो पुलिस अपनी जांच में छत से गिरकर मौत बता कर मामला ठंडा कर चुकी थी । उसी मामले में अब हत्या की बात सामने आ रही है। जिस कारण पुलिस से न्याय न मिलने पर मृतक के भतीजे ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कब्र से मुर्दा निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है ।आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।






Body:कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के सौसरापुर निवासी अकील की ससुराल अहमदपुररौनी में है , जहां 29 अप्रैल को ससुराल में ही अकील की छत से गिर जाने से मौत हो गई थी, जिसकी तत्काल सूचना मृतक के ससुरालीजनों द्वारा मृतक के परिजनों को नहीं मिल सकी, जिसके बाद सूचना मिलने पर मृतक का भतीजा मौके पर अपने साथ के लोगों के साथ पहुंचा। जिसने मृतक के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही , लेकिन मृतक की पत्नी नजमा बेगम, व उनकी बहन जरीना और उनके भाई राजू ने मिलकर पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया । इस बात को लेकर मृतक के भतीजे अतीक से झगड़ा फसाद करने लगे , यह आरोप लगाते हुए मृतक के भतीजे अतीक ने बताया कि वह अपने चाचा के शव का पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई कराना चाहता है। उसका साफ कहना है कि उसके चाचा की हत्या की गई है हत्या करने वाले मृतक के ससुरालीजन ही हैं।

मृतक के भतीजे अतीक ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके चाचा अकील की हत्या जमीन नाम ना करने की वजह से की गई है , और शव को कब्रिस्तान में दफ़न कर दिया गया है । पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसकी वजह से वह जिलाधिकारी से गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंचा है।




Conclusion:जिलाधिकारी के पास प्रार्थना पत्र पहुंचने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद का कहना है कि जिलाधिकारी के यहां एक एप्लीकेशन दी गई है , जिसमें अकील नाम का 60 वर्षीय व्यक्ति है, जो निसंतान है और उसकी पत्नी उसके साथ रहती थी और रहने वाला गुरसहायगंज क्षेत्र का है , यहां पर मृतक के परिजन रहते हैं। उसकी मृत्यु हो गई थी शायद छत से गिरने के बाद तो स्थानीय लोगों ने और उसके ससुराल के लोगों ने उसको दफना दिया था। आज उसके घर से उसके भतीजे आ करके उनका कहना है कि हत्या की गई है और शव को निकाल करके उसका पोस्टमार्टम कराया जाए , तो इस संबंध में एप्लीकेशन दिया गया है। अगर जिलाधिकारी के यहां से यह आदेश होता है कि बॉडी को बाहर निकाल करके पोस्टमार्टम कराया जाए तो जैसा भी उसमें सामने आएगा , तो जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

बाइट - अतीक - मृतक का भतीजा
बाइट -अमरेंद्र प्रसाद - पुलिस अधीक्षक कन्नौज
-------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
094 15168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.