कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव में तीन जुलाई को रास्ते के विवाद में संविदाकर्मी को साथ में काम करने वाले कर्मचारी ने गोली मार दी थी. युवक की शनिवार को कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पथराव भी किया. सूचना पर पहुंचे एएसपी ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने रोज से शव को हटाया.
गोली लगने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा - kannauj latest news
यूपी के कन्नौज में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने रास्ते के विवाद के चलते एक युवक को गोली मार दी थी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. युवक ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया.
कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव में तीन जुलाई को रास्ते के विवाद में संविदाकर्मी को साथ में काम करने वाले कर्मचारी ने गोली मार दी थी. युवक की शनिवार को कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पथराव भी किया. सूचना पर पहुंचे एएसपी ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने रोज से शव को हटाया.