कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनपुरा नारायणपुर गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक ने छत पर चढ़कर रायफल और अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी. घटना के बाद गांव में भगदड़ मच गई. पीड़ित पक्ष ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनपुरा नारायणपुर गांव निवासी रामऔतार और राजेंद्र उर्फ राजू व अमर सिंह के बीच रविवार को कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर राजेंद्र ने उसके बेटे को घेर कर रायफल तान दी और विरोध करने पर फायर कर दिया. अचानक हुई फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई. लोगों ने घरों में छिपकर जान बचाई.
छत पर चढ़कर लहराए असलाह
बताया जा रहा है कि युवक छत पर चढ़कर घंटों रायफल और अवैध तमंचा हवा में लहरता रहा. साथ ही पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी देता रहा. युवक को हवा में असलाह लहराता देख ग्रामीणों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
पीड़ित रामऔतार ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर युवक की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.