ETV Bharat / state

कन्नौज: बहन के घर आए भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - विशुनगढ़ थाना

कन्नौज के शंकरपुर गांव में बहन के घर गए भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने युवक की मौत को आत्महत्या बताकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

मृतक कुलदीप यादव.
मृतक कुलदीप यादव.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:47 AM IST

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बहन के घर गए भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ग्रामीणों में युवक की प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की चर्चाएं तेज हैं. वहीं परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. उधर पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या बता रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के यादव नगर मोहल्ला निवासी अखिलेश यादव ने करीब पांच साल पहले बेटी पूजा यादव की शादी विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी रंजीत यादव के साथ की थी. पूजा करीब दो माह से अपने मायके में रह रही है. बीते गुरूवार की शाम पूजा का 32 वर्षीय भाई कुलदीप यादव उसकी ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था. जहां युवक की बहन के घर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उधर मृतक के पिता अखिलेश का कहना है कि बेटे की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है.

विशुनगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिलहाल जांच जारी है.

युवक की हत्या किए जाने की चर्चाएं तेज

बताया जा रहा है कि कुलदीप का बहन के ही गांव में ही किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों में यह चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक की हत्या की गई है. युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, लेकिन मृतक के परिजन बिजली करंट से मौत होने की बात कह रहे हैं.

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बहन के घर गए भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ग्रामीणों में युवक की प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की चर्चाएं तेज हैं. वहीं परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. उधर पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या बता रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के यादव नगर मोहल्ला निवासी अखिलेश यादव ने करीब पांच साल पहले बेटी पूजा यादव की शादी विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी रंजीत यादव के साथ की थी. पूजा करीब दो माह से अपने मायके में रह रही है. बीते गुरूवार की शाम पूजा का 32 वर्षीय भाई कुलदीप यादव उसकी ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था. जहां युवक की बहन के घर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उधर मृतक के पिता अखिलेश का कहना है कि बेटे की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है.

विशुनगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिलहाल जांच जारी है.

युवक की हत्या किए जाने की चर्चाएं तेज

बताया जा रहा है कि कुलदीप का बहन के ही गांव में ही किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों में यह चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक की हत्या की गई है. युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, लेकिन मृतक के परिजन बिजली करंट से मौत होने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.