कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया. कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने रुकवाई प्रेमी की शादी, शारीरिक शोषण का लगाया आरोप
यह है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी राजा (15) पुत्र खुशीराम शनिवार को साइकिल से पिता को खेत पर खाना देने गया था. खाना देने के बाद वह साइकिल से घर लौट रहा था. जैसे ही वह मलिकपुर गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको रौंद दिया. कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. शव को पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.
जाम लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
शव को देखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.