कन्नौज: विशुनगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कैरदा रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना का पता चलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी सुनील कुमार सिंह पुत्र गणेश सिंह चौहान अपने खेतों में खड़ी फसल की देखरेख करने गए थे. खेत से वापस घर आते समय गांव के सामने से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन इलाज के लिए घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने फर्रूखाबाद के लिए रेफर कर दिया.
फर्रुखाबाद जाते समय रास्ते में सुनील की मौत हो गई. मृतक के भाई विनोद कुमार ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.