ETV Bharat / state

कन्नौज: खेत में पड़ा मिला युवक का अधजला शव, शिनाख्त जारी

यूपी के कन्नौज में खेत से एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

etv bharat
कन्नौज में मिला अधजला युवक का शव.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:43 PM IST

कन्नौज: जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर कोतवाली के खुसटिया गांव में एक निजी ट्यूबबेल के पीछे एक अज्ञात युवक का शव अधजली अवस्था में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ सदर समेत कोतवाली पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से शराब व बीयर की खाली बोतलें बरामद हुई हैं. मृतक के सिर पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है.

मामले की जानकारी देते सीओ.

सदर कोतवाली के पाल चौराहा चौकी क्षेत्र के खुसटिया गांव में गुरुवार की सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक निजी ट्यूबबेल के पीछे अधजली हालत में शव को पड़ा देखा. शव मिलने की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. शव पड़े होने की जानकारी होते ही एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी विनोद कुमार, सीओ शेषमणि उपाध्याय समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

एसपी ने ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. फॉरेसिंक टीम ने सबूतों को एकत्र कर लिया है. टीम को मौके से शराब व बीयर की कई खाली बोतलें व कुछ रुपये भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान छिपाने के लिए शराब डालकर चेहरा जलाने का प्रयास किया गया है.

इसके अलावा शव पर चोट के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने से पहले ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाई, लेकिन कोई भी मृतक को नहीं पहचान सका.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. पहचान करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के गांवों में भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

कन्नौज: जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर कोतवाली के खुसटिया गांव में एक निजी ट्यूबबेल के पीछे एक अज्ञात युवक का शव अधजली अवस्था में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ सदर समेत कोतवाली पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से शराब व बीयर की खाली बोतलें बरामद हुई हैं. मृतक के सिर पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है.

मामले की जानकारी देते सीओ.

सदर कोतवाली के पाल चौराहा चौकी क्षेत्र के खुसटिया गांव में गुरुवार की सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक निजी ट्यूबबेल के पीछे अधजली हालत में शव को पड़ा देखा. शव मिलने की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. शव पड़े होने की जानकारी होते ही एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी विनोद कुमार, सीओ शेषमणि उपाध्याय समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

एसपी ने ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. फॉरेसिंक टीम ने सबूतों को एकत्र कर लिया है. टीम को मौके से शराब व बीयर की कई खाली बोतलें व कुछ रुपये भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान छिपाने के लिए शराब डालकर चेहरा जलाने का प्रयास किया गया है.

इसके अलावा शव पर चोट के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने से पहले ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाई, लेकिन कोई भी मृतक को नहीं पहचान सका.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. पहचान करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के गांवों में भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.