ETV Bharat / state

विवाहिता को ससुराल में एंट्री न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता बीते पांच दिनों से घर के बाहर बैठी है. विवाहिता को ससुराल में एंट्री न मिलने पर महिला संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी.
महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:41 PM IST

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता बीते पांच दिनों से घर के बाहर बैठी है. वहीं, ससुरालवालों ने विवाहिता को घर में रखने से इंकार कर दिया है. पति व ससुराल वाले घर में ताला डालकर चले गए है. विवाहिता के पक्ष में कई महिला संगठन सड़क पर उतर आए हैं. विवाहिता को न्याय दिलाए जाने की मांग करते हुए कई महिलाओं ने सौरिख-इंदरगढ़ रोड़ पर जाम लगाकर हंगामा किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

प्रदर्शन करती महिलायें.
प्रदर्शन करती महिलायें.
जानिए, पूरा मामला

जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगला निवासी कल्पना की शादी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह के साथ हुई थी. लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद होने की वजह से कल्पना करीब सात माह से अपने मायके में रह रही थी. बीते मंगलवार को कल्पना ससुराल में रहने के लिए पहुंची थी. लेकिन पति व ससुरालवालों ने घर में नहीं घुसने दिया. सात माह बाद भी ससुराल में एंट्री न मिलने से नाराज कल्पना घर के बाहर बने बरामदे में बैठ गई. कल्पना को घर के बाहर बैठा देख परिजन ताला डालकर फरार हो गए.

पांच दिनों से घर के बाहर बैठी विवाहिता

ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी कल्पना बीते पांच दिनों से भूखी-प्यासी घर के बाहर डेरा जमाए बैठी है. काफी कोशिशों के बाद भी न तो ससुरालवाले लौटे हैं, न ही साथ रखने को तैयार है.

विवाहिता के पक्ष में सड़कों पर उतरी महिलाएं

पिछले पांच दिनों से ससुराल में घर के बाहर भूखे-प्यासे कल्पना की बैठने की जानकारी मिलते ही कई महिला संगठनों की पदाधिकारी और कार्यकर्ता इंदरगढ़ पहुंच गईं. महिलाओं ने विवाहिता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए सौरिख-इंदरगढ़ पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद महिलाओं ने जाम खोला. महिला मोर्चा की सुनीता चौहान ने बताया कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा, उनका संगठन पीड़ित के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है.

पति व ससुरालियों पर दर्ज है मुकदमा

जानकारी के मुताबिक, कल्पना चंदेल की शादी 10 फरवरी 2020 को हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही कल्पना व उसके पति के बीच वैवाहिक जीवन तनाव पूर्ण रहने लगा था. जिसके चलते वो अपने मायके चली गई थी. विवाहिता के पिता जयवीर सिंह ने ससुराल वालों के खिलाफ धारा 498A, 506 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया था.

मुकदमा के चलते घर में रखने से किया इनकार

जानकारी के मुताबिक, ससुरालियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. जिसके चलते पति व ससुराल वाले कल्पना को घर में रखने से इनकार कर रहे हैं. इसी वजह से सभी लोग घर में ताला डालकर कहीं चले गए हैं.

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता बीते पांच दिनों से घर के बाहर बैठी है. वहीं, ससुरालवालों ने विवाहिता को घर में रखने से इंकार कर दिया है. पति व ससुराल वाले घर में ताला डालकर चले गए है. विवाहिता के पक्ष में कई महिला संगठन सड़क पर उतर आए हैं. विवाहिता को न्याय दिलाए जाने की मांग करते हुए कई महिलाओं ने सौरिख-इंदरगढ़ रोड़ पर जाम लगाकर हंगामा किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

प्रदर्शन करती महिलायें.
प्रदर्शन करती महिलायें.
जानिए, पूरा मामला

जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगला निवासी कल्पना की शादी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह के साथ हुई थी. लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद होने की वजह से कल्पना करीब सात माह से अपने मायके में रह रही थी. बीते मंगलवार को कल्पना ससुराल में रहने के लिए पहुंची थी. लेकिन पति व ससुरालवालों ने घर में नहीं घुसने दिया. सात माह बाद भी ससुराल में एंट्री न मिलने से नाराज कल्पना घर के बाहर बने बरामदे में बैठ गई. कल्पना को घर के बाहर बैठा देख परिजन ताला डालकर फरार हो गए.

पांच दिनों से घर के बाहर बैठी विवाहिता

ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी कल्पना बीते पांच दिनों से भूखी-प्यासी घर के बाहर डेरा जमाए बैठी है. काफी कोशिशों के बाद भी न तो ससुरालवाले लौटे हैं, न ही साथ रखने को तैयार है.

विवाहिता के पक्ष में सड़कों पर उतरी महिलाएं

पिछले पांच दिनों से ससुराल में घर के बाहर भूखे-प्यासे कल्पना की बैठने की जानकारी मिलते ही कई महिला संगठनों की पदाधिकारी और कार्यकर्ता इंदरगढ़ पहुंच गईं. महिलाओं ने विवाहिता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए सौरिख-इंदरगढ़ पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद महिलाओं ने जाम खोला. महिला मोर्चा की सुनीता चौहान ने बताया कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा, उनका संगठन पीड़ित के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है.

पति व ससुरालियों पर दर्ज है मुकदमा

जानकारी के मुताबिक, कल्पना चंदेल की शादी 10 फरवरी 2020 को हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही कल्पना व उसके पति के बीच वैवाहिक जीवन तनाव पूर्ण रहने लगा था. जिसके चलते वो अपने मायके चली गई थी. विवाहिता के पिता जयवीर सिंह ने ससुराल वालों के खिलाफ धारा 498A, 506 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया था.

मुकदमा के चलते घर में रखने से किया इनकार

जानकारी के मुताबिक, ससुरालियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. जिसके चलते पति व ससुराल वाले कल्पना को घर में रखने से इनकार कर रहे हैं. इसी वजह से सभी लोग घर में ताला डालकर कहीं चले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.