कन्नौज: कन्नौज के ठठिया कोतवाली क्षेत्र के फतुहापुर गांव में बेटे के साथ मारपीट का उलहना देना महिला को मंहगा पड़ गया. दबंगों ने महिला को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें मृतका के बेटे की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी थी. वहीं, परिजनों ने एक महिला समेत चार लोगों पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
कन्नौज के ठठिया कोतवाली क्षेत्र के फतुहापुर गांव निवासी अखिलेश कुमार खेत में पानी लगाने गया था. तभी खेत में पानी लगाने को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले संतराम के परिवार से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दबंगों ने अखिलेश की पिटाई कर दी. बेटे के साथ मारपीट करने की सूचना मिलने पर बुधवार को मां शांति देवी (60) पत्नी रामशरण उलहना देने आरोपी के घर गई थी. आरोप है कि शिकायत करने से नाराज राममूर्ति, उपेंद्र, संतराम व माधुरी ने महिला की पिटाई शुरू कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - शराब पीने बैठे एक साथी ने दूसरे को मारा चाकू, युवक अस्पताल में भर्ती
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पुत्र अरूण कुमार ने बताया कि समर से भाई पानी लगा रहा था. पानी दूसरे के खेत में जा रहा था. लेकिन उक्त लोग खेत में पानी जाने को लेकर विवाद करने लगे. विरोध करने पर भाई के साथ मारपीट की. जब मां उलहना देने घर गई तो उसको पीट पीटकर मार डाला. थाना प्रभारी पीएन बाजपेई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप