कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने पर परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को तालिबानी सजा दी है. दोनों के सिर मुंडवा कर चेहरे पर कालिख पोत दी गई. उसके बाद दोनों को जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में ढोल-मंजीरा बजाकर घुमाया गया. बाद में ग्राम प्रधान के दखल देने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को छोड़ दिया.
दरअसल, 5 बच्चों की मां विधवा महिला को अपने दिव्यांग प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते परिजनों ने पकड़ लिया था. रात में उन्होंने पहले दोनों को जमकर पीटा, फिर कमरे में बंद कर दिया. सुबह दोनों के परिजनों में ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें सबक सिखाने का निर्णय लिया. फिर क्या था, गांव वाले ही पुलिस और जज बन गए. महिला का पूरा सिर मुंडवाया गया और प्रेमी के सिर पर चौराहा बनाया गया. इसके बाद दोनों के चेहरे पर कालिख पोत, जूते की माला पहनाई और डुगडुगी बजाकर पूरे गांव में घुमाया गया.
दोनों को तालिबानी सजा देकर ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ दिया. सामाजिक उत्पीड़न के बाद दोनों डर के मारे घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों की तालिबानी करतूत चर्चा में आने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है. डीएम और एसपी के निर्देश पर गांव से दोनों को कोतवाली लाया गया.
एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. एसपी का कहना है कि पीड़ित जितने लोगों के नाम तहरीर में देंगे, सबके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.