कन्नौज: सदर कोतवाली में एक युवक पर शादी का झांसा देकर अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी युवक घर से फरार हो गया. वहीं जब काफी खोजबीन के बाद आरोपी युवक का पता नहीं चला तो पीड़िता ने युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पीड़िता का आरोप है कि उसका देवर पिछले 5 महीने से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता की 10 साल पहले शादी हुई थी. वहीं कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद जलालपुर सरवन निवासी देवर सजीबुल शादी की बात कहकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा.
परिवार वाले भी शादी का कर रहे विरोध
पीड़िता ने बताया कि देवर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब उसके परिवार वाले और देवर शादी से इनकार कर रहा है. इसके साथ ही देवर के भाई भी इस शादी का विरोध कर रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि जब वह देवर पर शादी का दबाव बनाती थी. तब देवर शादी की बात को टाल देता था. इस दौरान जब एक बार फिर से पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी देवर बिना बताए ही घर से फरार हो गया. वहीं, पीड़िता ने अब परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी देवर की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: पैसे के विवाद में पति ने दिया तीन तलाक