कन्नौज: जनपद के मियांगंज में चार दिन पहले उधार के रुपयों का तगादा करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. इस मामले में शिकायत करने दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एक पक्ष के व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो गुस्साई महिला शनिवार को कोतवाली पहुंच गई. महिला का आरोप है कि उसकी बात सुनने की बजाए कोतवाली पुलिस ने गाली-गलौज कर उसे वहां से भगा दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मियांगंज गांव निवासी ममता पत्नी शेरसिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उनके गांव के ही अजीत पुत्र राम आसरे से उनके पति ने दस हजार रुपये उधार लिए थे. लाॅकडाउन में काम न चलने के कारण पैसों की तंगी है. ऐसे में 29 अप्रैल को अजीत पैसों का तगादा करने के लिए आ गया.
महिला के कहा कि उसके पति शेरसिंह ने लाॅकडाउन का हवाला देकर अजीत से कुछ दिनों की मोहलत मांगी तो वह गाली-गलौज कर मारपीट पर उतर आया. देखते ही देखते अजीत के पिता, भाई, बहन और माता घर में घुस आए और पति शेरसिंह के साथ मारपीट की. इस घटना में शेरसिंह का सिर फूट गया.
महिला ने आरोप लगाया कि मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शेर सिंह को ही जेल भेज दिया, जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने बताया कि शनिवार को वह दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली गई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी. उल्टा गाली-गलौज करते हुए कोतवाली से भगा दिया. महिला ने कोतवाली पुलिस की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है