ETV Bharat / state

कन्नौज: गाइडलाइंस का नहीं दिखा असर, ऑड-ईवन सिस्टम की उड़ी धज्जियां

यूपी के कन्नौज जिले में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत नगर क्षेत्रों में दुकानें खोलने का आदेश जारी किया गया है. वहीं शुक्रवार को ही इस आदेश का उल्लंघन होता दिखा, जहां रोड के न सिर्फ दोनों तरफ की दुकानें खुलीं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग भी तार-तार होते देखी गई.

ऑड-ईवन सिस्टम का उल्लंघन
ऑड-ईवन सिस्टम का उल्लंघन
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 3:16 PM IST

कन्नौज: शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू होने के कारण अन्य दिनों की साप्ताहिक बंदी निरस्त कर दी गई. नए नियमों को लेकर एक दिन पहले ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई थी. इसमें स्पष्ट किया गया था कि सप्ताह के पांच दिन ऑड-ईवन सिस्टम के तहत नगर क्षेत्रों में दुकानें खुलेंगी.

दुकानों पर दिखी खासी भीड़-भाड़
पहले ही दिन से प्रशासन के इस नियम की जिला मुख्यालय पर ही धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. वहीं बिना किसी नियम-संयम के रोड के न सिर्फ दोनों साइडों की दुकानें खुलीं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग को अनदेखा कर दुकानों में भीड़-भाड़ भी देखने को मिली. ऐसे में व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बन गई. कई व्यापारी समझ ही नहीं पा रहे थे कि वे दुकान खोलें या बन्द रखें. हालांकि गुरुवार की सुबह से ही दोनों तरफ की अधिकांश दुकानें खुल गईं तो दोपहर तक सभी ने अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं. वहीं शुक्रवार सुबह तो दोनों ही तरफ की पूरी मार्केट खुल हुई देखी गई.

दुकानें खुलने पर प्रशासन भी चुप
दुकानों में भीड़भाड़ के बावजूद भी किसी जिम्मेदार अफसर या पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों को टोका तक नहीं. इस बारे में जब एसडीएम सदर अपूर्वा यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्केट खुलने में ऑड-ईवन सिस्टम लागू है और अगर कोई इसको तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू होने के कारण अन्य दिनों की साप्ताहिक बंदी निरस्त कर दी गई. नए नियमों को लेकर एक दिन पहले ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई थी. इसमें स्पष्ट किया गया था कि सप्ताह के पांच दिन ऑड-ईवन सिस्टम के तहत नगर क्षेत्रों में दुकानें खुलेंगी.

दुकानों पर दिखी खासी भीड़-भाड़
पहले ही दिन से प्रशासन के इस नियम की जिला मुख्यालय पर ही धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. वहीं बिना किसी नियम-संयम के रोड के न सिर्फ दोनों साइडों की दुकानें खुलीं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग को अनदेखा कर दुकानों में भीड़-भाड़ भी देखने को मिली. ऐसे में व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बन गई. कई व्यापारी समझ ही नहीं पा रहे थे कि वे दुकान खोलें या बन्द रखें. हालांकि गुरुवार की सुबह से ही दोनों तरफ की अधिकांश दुकानें खुल गईं तो दोपहर तक सभी ने अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं. वहीं शुक्रवार सुबह तो दोनों ही तरफ की पूरी मार्केट खुल हुई देखी गई.

दुकानें खुलने पर प्रशासन भी चुप
दुकानों में भीड़भाड़ के बावजूद भी किसी जिम्मेदार अफसर या पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों को टोका तक नहीं. इस बारे में जब एसडीएम सदर अपूर्वा यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्केट खुलने में ऑड-ईवन सिस्टम लागू है और अगर कोई इसको तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.