कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र के दंदौराखुर्द गांव में रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. मछली पकड़ने के लिए एक तालाब में ग्रामीणों का हुजूम आपसी दूरी बनाए बिना ही घुस पड़ा. यहां पूरे दिन मछली पकड़ने की होड़ लगी रही, लेकिन मानीमऊ चौकी पुलिस और कोतवाली पुलिस को इस मामले का पता तक नहीं चला.
दंदौराखुर्द गांव में गर्मी के कारण तालाब का काफी पानी सूख गया है, जिस कारण तालाब के कीचड़नुमा पानी में बाहर से ही मछलियां नजर आने लगीं. मछलियों को देख कर उनको पकड़ने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई, जिसको भी पता चला, वह परिवार समेत मछली पकड़ने तालाब में पहुंच गया. ऐसे में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां पूरे दिन उड़ती रहीं और चौकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. कोतवाल नागेंद्र पाठक का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था. फिलहाल चौकी इंचार्ज को जांच के आदेश दिए गये हैं.