कन्नौजः जिले में मनरनेगा की मजदूरी न मिलने पर ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्लायल का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों अपने हाथों में पासबुक लेकर जमकर नारेबाजी की. मामला कन्नौज जनपद के हसेरन ब्लॉक का है, जहां ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने बकाया मनरेगा का पैसा लेने के लिए 'बीडीओ' को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन साल से उनका मनरेगा की मजदूरी का पैसा नहीं मिला है. ज्ञापन देने आए श्रमिकों ने बताया कि उनके गांव में रामलीला तालाब की खुदाई मनरेगा के तहत कराई गई थी. तालाब की खुदाई में जिन मजदूरों ने काम किया था, उनका पैसा अभी तक नहीं मिला है.
इसके अलावा उनके गांव से धम्मा पुरवा गांव तक सड़क पर मिट्टी डाली गई थी. सड़क पर मिट्टी डालने का काम मजदूरों ने 125 दिन तक किया था, उसका पैसा भी मजदूरों को नहीं मिला है. मनरेगा के तहत कराए गए इन सभी कार्यों को लगभग तीन साल हो चुके हैं. इसके बाद भी मजदूरों की तरफ किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार से मजदूरी देने के लिए कई बार कहा है, लेकिन ग्राम प्रधान ने हर बार उनकी बात को अनसुना कर दिया.
अक्रोशित ग्रामीणों को ग्राम विकास अधिकारी ने समझाकर शांत कराया, और उन्हें जल्द ही उनकी मजदूरी दिलाने का अश्वाशन दिया. ग्राम विकास अधिकारी रामसमुझ ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था, इस मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद जल्द ही मजदूरी का भुगतान लाभार्थियों के खाते में भेज दिया जाएगा.
इसे पढ़ें- गाजीपुर : बाहुबली विधायक मुख्तार की पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा