कन्नौज: जिले के हसेरन ब्लॉक पहुंच एक गांव के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर पंचायत भवन निर्माण में मनमानी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान और सचिव प्रस्तावित जगह पर पंचायत भवन न बनवा कहीं और बनवा रहे हैं. ग्रामीणों के हंगामे के बाद बीडीओ ने जांच करा प्रस्तावित जगह पर भवन निर्माण का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों का कहना है की गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है, जिसके लिए क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान सिंह ने जमीन की पैमाइश कर गाटा संख्या 340 में पंचायत घर निर्माण चिन्हित किया था. जिसे ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने दूसरी जगह बनवाए जाने की बात कर रहे हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विकासखंड हसेरन पहुंचकर हंगामा किया.
ग्रामीणों का कहना है की ग्राम सभा हुसैन नगर है. वहां की आबादी भी ज्यादा है और पंचायत घर पहले से ही हुसै नगर की जमीन पर चिन्हित है. पंचायत घर कहीं और बनवाया गया तो हम आंदोलन करेंगे. खंड विकास अधिकारी ने बताया की ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखपाल से प्रस्ताव मंगवाएंगे और पंचायत घर को प्रस्तावित जगह पर ही बनवाया जाएगा.