कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में प्रधानी की रंजिश में हुए गोली कांड के 18 दिन बीतने के बाद पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सौरिख पुलिस की कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिजनों ने मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी शिक्षक देवांश (25) पुत्र अशोक कुमार बीते 16 मई 2021 को खेत पर जाने के दौरान गांव के ही संदीप व कुलदीप पुत्रगण सुघर सिंह ने अपने साथी इंद्रेश पुत्र श्रीपाल, सनी पुत्र बृजमोहन, जेम्स पुत्र रामशंकर के साथ मिलकर प्रधानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. पेट में गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस को एक बाइक व पिस्टल मिली थी. गोली कांड के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के 18 दिन बीतने के बाद भी पुलिस गोलीकांड के मुख्य आरोपी संदीप व कुलदीप को नहीं पकड़ सकी है. सौरिख पुलिस की कार्यशैली को लेकर पीड़ित परिवार में आक्रोश है.
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से लगाई गुहार
गोली कांड के मुख्य आरोपी संदीप व कुलदीप की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. एसपी प्रशांत वर्मा से मुलाकात कर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है. साथ ही पीड़ित परिवार ने आरोपियों द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
गोली कांड के 18 दिन बाद भी मुख्य आरोपी फरार, परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय - गोली कांड
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में प्रधानी को लेकर हुए गोली कांड के 18 दिन बीत चुके हैं मगर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से मुख्य आरोपी फरार हैं. सौरिख पुलिस की कार्यशैली को लेकर पीड़ित परिवार में आक्रोश है. जिसको लेकर परिवार बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और घटना से रुबरु कराया.
कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में प्रधानी की रंजिश में हुए गोली कांड के 18 दिन बीतने के बाद पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सौरिख पुलिस की कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिजनों ने मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी शिक्षक देवांश (25) पुत्र अशोक कुमार बीते 16 मई 2021 को खेत पर जाने के दौरान गांव के ही संदीप व कुलदीप पुत्रगण सुघर सिंह ने अपने साथी इंद्रेश पुत्र श्रीपाल, सनी पुत्र बृजमोहन, जेम्स पुत्र रामशंकर के साथ मिलकर प्रधानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. पेट में गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस को एक बाइक व पिस्टल मिली थी. गोली कांड के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के 18 दिन बीतने के बाद भी पुलिस गोलीकांड के मुख्य आरोपी संदीप व कुलदीप को नहीं पकड़ सकी है. सौरिख पुलिस की कार्यशैली को लेकर पीड़ित परिवार में आक्रोश है.
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से लगाई गुहार
गोली कांड के मुख्य आरोपी संदीप व कुलदीप की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. एसपी प्रशांत वर्मा से मुलाकात कर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है. साथ ही पीड़ित परिवार ने आरोपियों द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.