कन्नौज: जिले में छिबरामऊ ब्लॉक के हरिबल्लभपुर से प्रधान पद का चुनाव जीतकर वंदना अग्निहोत्री ने इतिहास रच दिया है. वो लगातार पांचवीं बार अपने गांव से प्रधान चुनी गई हैं. वंदना पूर्व सहकारिता मंत्री स्व. राम प्रकाश त्रिपाठी की भतीजी व पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय की चचेरी बहन हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 590 वोटों से करारी शिकस्त दी है. पांचवीं बार प्रधान बनने पर परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: विजयी जुलूस निकालने पर प्रधान प्रत्याशियों समेत समर्थकों पर FIR
वंदना अग्निहोत्री को मिले 968 वोट
हरिबल्लभपुर गांव निवासी वंदना अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार गांव की प्रधान चुनी गई हैं. इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुरेंद्र चतुर्वेदी को 590 वोटों से करारी शिकस्त दी है. वंदना को कुल 968 वोट मिले. वंदना ने गांववासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए साल 2000 में घर की चौखट लांघकर प्रधानी का चुनाव लड़ा. गांव के लोगों ने वोट देकर उन्हें अपने प्रधान के रूप में चुना. प्रधान बनने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से जुड़ी मूलभूत समस्याएं जैसे सड़क, बिजली और पानी को दूर किया. साथ ही गांव के विकास में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. महिलाओं की सुरक्षा के अलावा वृद्धा पेंशन पात्रों को मुहैया कराई. अपने काम की वजह से गांव के लोगों ने दोबारा 2005, 2010, 2015 और अब 2021 में वोट देकर लगातार पांचवीं बार प्रधान के रूप में चुना है. लगातार पांचवी बार प्रधान बनने पर समर्थकों व परिवार में खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि गांव का विकास व महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में दुल्हन ने मारी बाजी, जयमाला रस्म से पहले BDC का लिया सर्टिफिकेट
23 साल की उम्र में बना प्रधान
सौरिख ब्लॉक के कबीरपुर के रहने वाले फरहान ने अपने प्रतिद्वंदी को 533 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. फरहान बीए की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. इसके अलावा इनके पिता भी पूर्व में प्रधान रह चुके हैं. युवा प्रधान चुनने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से मौत के बाद आई जीत की खबर, समर्थकों में मातम
21 की उम्र में विष्णु बने बीडीसी
उमर्दा विकास खंड की ग्राम सभा सखोली से 21 वर्षीय विष्णु राठौर ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीत लिया है. विजय होने की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों ने जीत पर बधाई दी. बेटे की जीत पर परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.