कन्नौज: जनपद में डीएम ने वृक्ष रोपित कर वन महोत्सव की शुरूआत की. जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी एवं ग्रामीण जनता को निर्देश देते हुये कहा कि जन अभियान चलाकर वृक्षारोपण कार्य सुनिश्चित किया जाये. वृक्ष ही हमारे कल की नींव हैं. वृक्षों को संरक्षित करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है. ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्ष रोपित किये जायें.
शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने वन विभाग की नर्सरी से वृक्ष के उठान की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही वन महोत्सव का शुभारंभ करने हेतु वन विभाग की भूमि पर वृक्ष रोपित करते हुए वहां उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी एवं ग्रामीण जनता से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की बात कही.
उन्होंने मानीमऊ स्थित वन विभाग की नर्सरी पर ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्राम वार किए जा रहे उठान की प्रगति की मौके पर जांच की. साथ ही आये हुये कर्मचारियों को बड़े और फलदार वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लगाने के लिए कहे. साथ ही उचित मात्रा में वृक्षों के उठान किये जाने एवं वृक्षों को संरक्षित करने हेतु पूर्ण प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिये कि बड़े पौधों की उठान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किये जाने की आवश्यकता है. बड़े पौधों के उपजने की संभावना सबसे अधिक होती है.
जिलाधिकारी ने इसके उपरांत वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए ग्राम सकरी खुर्द में वन विभाग की भूमि पर पीपल का वृक्ष रोपित करते हुए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में छांवदार एवं फलदार वृक्ष रोपित किये जाने को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन एवं पर्यावरण हरियाली पेड़-पौधों पर निर्भर करता है. इस संबंध में हमारे ये छोटे-छोटे प्रयास ही हमारे कल का निर्धारण करेंगे.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बदलाव एवं जलवायु में परिवर्तन पेड़-पौधों की वजह से ही संभव है. जिस प्रकार आज आधुनिकीकरण हो रहा है, उसको दृष्टिगत रखते हुये हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम इसमें व्यापक सुधार लाएं. पर्यावरण के सुधार में अपना मत्वपूर्ण योगदान दे. मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी सहित कन्नौज वन निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.