कन्नौज/बागपत/गाजीपुर: कन्नौज में बुधवार (13 जुलाई) को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बागपत में लूट के 3 आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक ने चेकिंग अभियान में एक आरोपी को पकड़ा है.
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मामले में हुई दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घेराबंदी कर स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार एक हिस्ट्रीशीटर धर्मा और उसके साथी को पकड़ लिया. वहीं, मामले में एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पर हत्या, लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. बता दें कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी धर्मा एक कुख्यात बदमाश है. आरोपी धर्मा छिबरामऊ कस्बा में किसी घटना को अंजाम देने बाइक पर अपने बेटे अनुज और एक दोस्त के साथ गया था. मामले की जानकारी मिलते ही आधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे.
बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने एक आरोपी पर फायरिंग कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीन अपराधियों में से दो भागने में सफल रहे. मामले में एसपी और एडिशनल एसपी बागपत ने खेतों में कई घंटों तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन रात के अंधेरे के चलते दोनों आरोपी फरार हो गए. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में एक टेनरी को कब्जाने के लिए दो पक्षो में पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट, कई घायल
गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक ने कमान संभालते ही इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. थाना जांगीपुर पुलिस बैरिकेडिंग पर चेकिंग कर रही थी. तभी साामने से आये दो बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. जांगीपुर थाना अध्यक्ष ने दोनों अपराधियों का पीछा किया और कंट्रोल रूम को घटना से अवगत कराया गया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. गाजीपुर सदर अस्पताल में घायल भर्ती है. दूसरा आरोपी फरार हो गया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, जिंदा कारतूस, तमंचा बरामद किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप