ETV Bharat / state

दिमागी रूप से है विक्षिप्त महिला चेन्नई से पहुंची कन्नौज - कन्नौज में 25 मई को महिला हेल्प लाइन को मिली अज्ञात महिला

जनपद में 25 मई को महिला हेल्प लाइन को एक अज्ञात महिला के मिलने का मामला सामने आया है. काफी दे तक महिला की काउंसिलिंग के बाद अज्ञात महिला ने अपना पता चेन्नई बताया. चेन्नई छोड़ने के लिए आशा ज्योति की टीम ने पुलिस अधीक्षक से अनुमति मांगी है.

चेन्नई की रहने वाली महिला कन्नौज में मिली
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:50 PM IST

कन्नौज: जिले में 25 मई को महिला हेल्प लाइन में सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल के पास एक अज्ञात महिला पाई गई है. यह महिला हिंदी भाषा न बोलकर तमिल बोल रही थी. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी. सूचना पर पहुंची महिला हेल्प लाइन की टीम ने अज्ञात महिला को महिला हेल्प लाइन केंद्र ले आई.

चेन्नई की रहने वाली महिला कन्नौज में मिली

अज्ञात महिला का मिला पता

  • 25 मई को जिला अस्पताल के पास एक महिला मिली जो दिमागी रूप से विक्षिप्त पाई गई.
  • यह अज्ञात महिला थोड़ी हिंदी बोलने के साथ तमिल भी बोल रही थी.
  • सूचना मिलने पर आशा ज्योति केंद्र की टीम ने मौके से महिला को साथ लिया और आशा ज्योति केंद्र ले आई.
  • केंद्र में महिला की काफी देर तक काउंसेलिंग के बाद महिला ने अपना नाम गज लक्ष्मी और पता चेन्नई बताया.
  • आशा ज्योति केंद्र की टीम ने जब पते के बारे में वहां की स्थानीय पुलिस से जानकारी की तो पता सही निकला.

जानकारी मिली कि मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण महिला के पति ने उसे छोड़ दिया है. भाई भहन उसको अपने पास नहीं रखना चाहते. माता-पिता काफी बुजुर्ग हैं जिसके चलते महिला के घर वाले कन्नौज आने में असमर्थ हैं. मानसिक रोगी के लिए कंन्नौज में जगह न होने के कारण उसको चेन्नई भेजा जा रहा है. चेन्नई छोड़ने के लिए आशा ज्योति की टीम ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद से अनुमति मांगी है.

181 के माध्यम से एक महिला का पता चला जो हमें जिला अस्पताल के पास मिली. देर तक महिला की काउंसिलिंग के बाद पता चला कि वह चेन्नई की रहने वाली है.

-सुप्रिया पांडेय, प्रभारी, आशा ज्योति केंद्र

कन्नौज: जिले में 25 मई को महिला हेल्प लाइन में सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल के पास एक अज्ञात महिला पाई गई है. यह महिला हिंदी भाषा न बोलकर तमिल बोल रही थी. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी. सूचना पर पहुंची महिला हेल्प लाइन की टीम ने अज्ञात महिला को महिला हेल्प लाइन केंद्र ले आई.

चेन्नई की रहने वाली महिला कन्नौज में मिली

अज्ञात महिला का मिला पता

  • 25 मई को जिला अस्पताल के पास एक महिला मिली जो दिमागी रूप से विक्षिप्त पाई गई.
  • यह अज्ञात महिला थोड़ी हिंदी बोलने के साथ तमिल भी बोल रही थी.
  • सूचना मिलने पर आशा ज्योति केंद्र की टीम ने मौके से महिला को साथ लिया और आशा ज्योति केंद्र ले आई.
  • केंद्र में महिला की काफी देर तक काउंसेलिंग के बाद महिला ने अपना नाम गज लक्ष्मी और पता चेन्नई बताया.
  • आशा ज्योति केंद्र की टीम ने जब पते के बारे में वहां की स्थानीय पुलिस से जानकारी की तो पता सही निकला.

जानकारी मिली कि मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण महिला के पति ने उसे छोड़ दिया है. भाई भहन उसको अपने पास नहीं रखना चाहते. माता-पिता काफी बुजुर्ग हैं जिसके चलते महिला के घर वाले कन्नौज आने में असमर्थ हैं. मानसिक रोगी के लिए कंन्नौज में जगह न होने के कारण उसको चेन्नई भेजा जा रहा है. चेन्नई छोड़ने के लिए आशा ज्योति की टीम ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद से अनुमति मांगी है.

181 के माध्यम से एक महिला का पता चला जो हमें जिला अस्पताल के पास मिली. देर तक महिला की काउंसिलिंग के बाद पता चला कि वह चेन्नई की रहने वाली है.

-सुप्रिया पांडेय, प्रभारी, आशा ज्योति केंद्र

Intro:चेन्नई की रहने वाली महिला कैसे पहुची कन्नौज ,फिर क्या हुआ

कंन्नौज ... 25 मई को 181 महिला हेल्प लाइन को सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल के पास एक महिला जो हिंदी भाषा न बोलकर तेलगु बोल रही है कुछ मानसिक संतुलन भी बिगड़ा हुआ है । सूचना पर पहुँची महिला हेल्प लाइन की टीम ने अज्ञात महिला को महिला हेल्प लाइन केंद्र ले आयी। काफी देर तक महिला की काउंसिलिंग के बाद अज्ञात महिला ने अपना पता चेन्नई बताया।


Body:महिला हेल्प लाइन व आशा ज्योति केंद्र की प्रशासक सुप्रिया पांडेय ने बताया कि 25 मई को सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल के पास एक महिला जो दिमागी रूप से डिस्टर्ब और हल्की हिंदी के साथ तेलगु बोल रही है महिला लावारिश है सूचना मिलने पर आशा ज्योति केंद्र की टीम ने मौके से महिला को साथ लिया और आशा ज्योति केंद्र ले आयी। जहां महिला की काफी काउंसेलिंग के बाद महिला ने अपना पता आयपाकम चेन्नई बताया । आशा ज्योति केंद्र की टीम ने जब पते के बारे में वहां की स्थानीय पुलिस से जानकारी की तो पता सही निकला। जानकारी मिली कि महिला के पति ने छोड़ दिया है भाई भहन उसको अपने पास रखते नही माता पिता काफी बुजुर्ग है । जिसके चलते महिला के घर वाले कन्नौज में आने में असमर्थ है। मानसिक रोगी के लिए कंन्नौज में जगह न होने के कारण उसको चेन्नई भेजा जा रहा है । चेन्नई छोड़ने के लिए आशाज्योति की टीम ने आज पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद से अनुमति मांगी है
बाईट सुप्रिया पांडेय आशा ज्योति केंद्र प्रभारी।


Conclusion:नित्य मिश्रा
कंन्नौज

7007834088
UP_KANNAUJ_NITYA_LAPTA MAHILA KA MILA PATA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.