कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनौगी गांव स्थित जिला जेल में विचाराधीन बंदी ने बैरकों के पानी निकासी वाले पाइप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख हेड जेल वार्डर ने जेल प्रशासन को मामले की सूचना दी. घटना की खबर मिलते ही डीएम-एसपी मौके पर पहुंच गए.
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मोचर्री में रखवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक धारा 366, 376, 511, 306 व एससी-एसटी एक्ट में निरूद्ध था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भौरामऊ गांव निवासी अभिनय उर्फ प्रखर पुत्र शिव प्रताप सिंह को धारा 366, 376, 511, 306 व एससी-एसटी एक्ट में बीते 24 मार्च 2022 को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनौगी गांव स्थित जिला कारागार में निरूद्ध किया गया था.
अभिनय बैरक नंबर 20 में निरूद्ध था. रविवार की देर शाम अभिनय बैरक संख्या 18- 19 के पीछे ऊपरी तल के बैरकों के पानी की निकासी वाली पाइप लाइन में कपड़े से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. लॉकप प्रक्रिया के दौरान हेड जेल वार्डर सत्यपाल ने शव को फंदे से लटकता देखा. उन्होंने आनन फानन में जेल प्रशासन को मामले की सूचना दी. इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने बंदी को फंदे से नीचे उतारा.
मौके पर पहुंचे चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण ने चेकअप करने के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन ने डीएम-एसपी समेत मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मामले की सूचना मिलने के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया.
इसे पढे़ं- Eid-ul-Fitr 2022: रविवार को नहीं हुआ चांद का दीदार, अब 3 को मनेगी ईद