ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के आलू विशिष्ठ मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:27 AM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के आलू विशिष्ठ मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के ककवन थाना क्षेत्र के मुनब्बरपुर गांव निवासी शिववीर (28) पुत्र ललई, प्रदीप (25) पुत्र प्रताप सिंह व संदीप (26) पुत्र जयराम एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार को किसी काम से तिर्वा गए हुए थे. देर रात तीनों युवक बाइक से वापस अपने गांव मुनब्बरपुर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक ठठिया के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड स्थित विशिष्ट मंडी के पास पहुंची. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें शिववीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 30 हजार जुर्माना

पुलिस ने आनन-फानन में घायल प्रदीप व संदीप को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. बाद में पुलिस ने शव मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद जिला मुख्यालय भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के आलू विशिष्ठ मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के ककवन थाना क्षेत्र के मुनब्बरपुर गांव निवासी शिववीर (28) पुत्र ललई, प्रदीप (25) पुत्र प्रताप सिंह व संदीप (26) पुत्र जयराम एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार को किसी काम से तिर्वा गए हुए थे. देर रात तीनों युवक बाइक से वापस अपने गांव मुनब्बरपुर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक ठठिया के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड स्थित विशिष्ट मंडी के पास पहुंची. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें शिववीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 30 हजार जुर्माना

पुलिस ने आनन-फानन में घायल प्रदीप व संदीप को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. बाद में पुलिस ने शव मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद जिला मुख्यालय भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.