कन्नौजः जिले के सौरिख-तिर्वा मार्ग पर दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज बस (UP78-FN-2881) सुबह करीब 05:45 बजे रेलिंग तोड़कर सूखे नाले में गिर गई. बस में करीब 35 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गनीमत यह रही कि जिस नाले में बस गिरी वह सूखा था, नहीं तो आगरा की तर्ज पर एक बड़ा हादसा हो सकता था.
- सौरिख थानाक्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस नाले में जा गिरी.
- बस में करीब 35 लोग सवार थे, हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने उसमें से घायलों को अस्पताल ले गए.
- एक की नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
- घायलों का कहना है कि बस चालक साउंड बजाते हुए तेज रफ़्तार में बस चला रहा था.
- उसको कई बार टोका गया, लेकिन उसपर कोई फर्क नहीं पड़ा, जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई.
ये लोग हैं सीएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती-
- सुराज पुत्र अताउल्ला उम्र 17 वर्ष निवासी छतपुरवा रसूलाबाद कानपुर देहात
- संदीप पुत्र इंद्रपाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम वीर हार थाना ठठिया जनपद कन्नौज
- शुचि देवी पत्नी सुरेश कुमार उम्र 25 वर्ष पता अज्ञात
- महेश कुमार पुत्र बदलू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
- बिट्टू पुत्र सुरेश कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
- संतोष कुमार पुत्र रामस्वरूप उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
- शिवदत्त पुत्र शिव शंकर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रपरा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
- शिवम पुत्र शिव शंकर उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम रपरा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
- अनिल पुत्र सुरेश चंद्र उम्र 32 वर्ष निवासी बरन पुर शिवली जनपद कानपुर देहात
- अरविंद कुमार पुत्र सजीवन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
- तारावती पत्नी रामस्वरूप उम्र 50 वर्ष रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात
- रामबाबू पुत्र मोहनलाल उम्र 42 वर्ष निवासी ठठिया जनपद कन्नौज
- सिया राम पुत्र रामप्रकाश उम्र 60 वर्ष निवासी रामपुर बिनौरा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज