कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के बरकागांव में दीवार गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दीवार गिराने का विरोध करने पर चाचा ने अपने ही भतीजे व बहू पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को पीड़ित के पिता ने अपने ही भाई के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए, क्या है पूरा मामला
बुधवार को सदर कोतवाली के बरकागांव निवासी गजराज ने अपने ही भाई रामशरण व भाभी रिंकी के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसके भाई के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. बीते सोमवार की शाम रामशरण और उसकी पत्नी रिंकी हाथों में कुल्हाड़ी और बेल्चा लेकर उसकी दीवार तोड़ने लगे. दोनों को दीवार तोड़ता देख बेटा नाहर सिंह रोकने चला गया. जिस पर दोनों ने कुल्हाड़ी और बेल्चा से जानलेवा हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनकर बहू पुष्पा बीच-बचाव करने लगी. जिस पर उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया.
आरोपी चाचा को भेजा जेल
पुलिस के मुताबिक, बताया कि ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों को बचाया. इसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिजनों ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.