कन्नौज/आगरा: कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा तिराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक गुरूग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. छुट्टी पर वह अपने गांव आया हुआ था. बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र के परदौनपुरवा गांव निवासी धीरज वर्मा (24) पुत्र राजेंद्र वर्मा हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आया था. सोमवार को वह किसी काम से बाइक लेकर कन्नौज गया था. देर शाम काम खत्म कर वह वापस घर लौट रहा था. जैसे ही तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा तिराहा के पास पहुंचा. तभी तिर्वा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मृतक के चाचा कृपाराम व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के चाचा के मुताबित धीरज के पिता व माता की मौत पहले ही हो चुकी है. चाचा ने ही उसकी परवरिश की थी. उधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
आगरा में भी हुई हादसे में मौत
आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान हरुन के रूप में हुई है. जो अलीगढ़ में खादी एवं ग्रामोद्योग में सरकारी नौकरी करता था. हादसे की सूचना मिलते ही परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए. मौत की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया. हारुन की मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल हैं. वहीं थाना प्रभारी कागारौल नीरज मिश्रा ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 4 घायल