कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे(Agra Lucknow express way) पर मंगलवार को सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस का अचानक टॉयर फट गया. बस अनियंत्रित होने पर इमरजेंसी खिड़की(emergency window) खुल जाने की वजह से दो यात्री नीचे गिर पड़े. हादसे में दोनों यात्रियों की मौत (death of both passengers) हो गई. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर बिहार से हरियाणा के करनालगंज जा रही थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस बिहार से करीब 57 यात्रियों को लेकर हरियाणा राज्य के करनालगंज जा रही थी. बस जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के सामने पहुंची, तभी चलती बस का अचानक टॉयर फट गया. इस दौरान बस का इमरजेंसी गेट अचानक खुल गया, जिसके चलते बिहार के फररिया जनपद के अराबिजगंज थाना क्षेत्र के परवाह गांव निवासी वंसत कुमार पुत्र जयतू व पूर्निया जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी पिंटू पुत्र राजू नीचे गिर पड़ा.
पढ़ेंः लखनऊ हादसे में लापरवाही का खुलासा, व्यवसायिक कार्य के लिए हो रहा था ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पहुंची यूपीडा व पुलिस टीम ने वंसत कुमार को तिर्वा मेडिकल कॉलेज(Tirwa Medical College) में भर्ती कराया. वहीं, दूसरे घायल पिंटू को सैफई मेडिकल कॉलेज(Saifai Medical College) में भर्ती कराया गया.
दुर्घटना के बाद सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया. वहीं, दोनों घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई. उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने मृतक वसंत कुमार के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.