ETV Bharat / state

खेत के विवाद में गई दो भाइयों की जान, मुआवजे को लेकर किन्नर साले ने काटा हंगामा

यूपी के कन्नौज में खेत के विवाद घायल हुए दूसरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजे की मांगों को लेकर मृतक के किन्नर साले ने किन्नरों को इकट्ठा कर जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नरों और मृतक के परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

खेत के विवाद में गई दो भाइयों की जान
खेत के विवाद में गई दो भाइयों की जान
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:47 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में खेत की मेड़ काटने के विवाद में दबंगों ने बीते 28 नवम्बर को तीन सगे भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें एक भाई इलाज की दौरान मौत हो गई थी. जबकि दूसरे घायल भाई का कानपुर में इलाज चल रहा था. घटना के करीब 10 दिन बाद घायल दूसरे भाई की भी मौत हो गई है. बुधवार की देर शाम शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के साले ने किन्नरों के साथ परिवार को एक करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और किन्नरों को समझा बुझाकर शांत कराया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गई है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली के अंर्तगत नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के बल्लूपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार के खेत की गांव के ही रहने वाले अरूण कुमार ने मेड़ काट दी थी. जिसको लेकर बीते 28 नवम्बर गांव के ही अरूण, अंशू और छुक्का ने जितेंद्र उसके भाई रामादीन और जुगल किशोर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद रामादीन और जुगल किशोर की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रामादीन की मौत हो गई थी. जबकि जुगल किशोर का इलाज चल रहा था. बीते मंगलवार की रात जुगल किशोर की भी मौत हो गई थी.

बुधवार की देर शाम जुगल किशोर का शव गांव पहुंचा जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गया. मृतक का साला पूजा किन्नर है. जिसने बड़ी संख्या में किन्नरों को बुलाकर परिजनों के साथ हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने एक करोड़ रुपए का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों को प्राइवेट स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था, जमीन का पट्टा व लाइसेंसी शस्त्र दिए जाने की मांग की है. मांग पूरी न होने तक शव को नहीं उठने देने की चेतावनी दी है.

वहीं मामले की भनक लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गया. पुलिस ने किन्नरों व परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. मृतक के साले किन्नर पूजा ने बताया कि उन्होंने प्रशासन के सामने मांगें रखी है. प्रशासन ने मांगे पूरी करने की बात कही है. उनको डीएम दफ्तर बुलाया गया है. वहां पर उनकी मांगें सुनी जाएंगी.

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में खेत की मेड़ काटने के विवाद में दबंगों ने बीते 28 नवम्बर को तीन सगे भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें एक भाई इलाज की दौरान मौत हो गई थी. जबकि दूसरे घायल भाई का कानपुर में इलाज चल रहा था. घटना के करीब 10 दिन बाद घायल दूसरे भाई की भी मौत हो गई है. बुधवार की देर शाम शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के साले ने किन्नरों के साथ परिवार को एक करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और किन्नरों को समझा बुझाकर शांत कराया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गई है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली के अंर्तगत नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के बल्लूपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार के खेत की गांव के ही रहने वाले अरूण कुमार ने मेड़ काट दी थी. जिसको लेकर बीते 28 नवम्बर गांव के ही अरूण, अंशू और छुक्का ने जितेंद्र उसके भाई रामादीन और जुगल किशोर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद रामादीन और जुगल किशोर की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रामादीन की मौत हो गई थी. जबकि जुगल किशोर का इलाज चल रहा था. बीते मंगलवार की रात जुगल किशोर की भी मौत हो गई थी.

बुधवार की देर शाम जुगल किशोर का शव गांव पहुंचा जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गया. मृतक का साला पूजा किन्नर है. जिसने बड़ी संख्या में किन्नरों को बुलाकर परिजनों के साथ हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने एक करोड़ रुपए का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों को प्राइवेट स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था, जमीन का पट्टा व लाइसेंसी शस्त्र दिए जाने की मांग की है. मांग पूरी न होने तक शव को नहीं उठने देने की चेतावनी दी है.

वहीं मामले की भनक लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गया. पुलिस ने किन्नरों व परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. मृतक के साले किन्नर पूजा ने बताया कि उन्होंने प्रशासन के सामने मांगें रखी है. प्रशासन ने मांगे पूरी करने की बात कही है. उनको डीएम दफ्तर बुलाया गया है. वहां पर उनकी मांगें सुनी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.