कन्नौज: सख्त कानून के बाद भी इत्रनगरी में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तीन तलाक का नया मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव से सामने आया है. यहां दहेज में कार और 5 लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर बच्चों सहित घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव निवासी उजमा बानो पुत्री नूर मोहम्मद का निकाह करीब तीन साल पहले इंतजार पुत्र फहीम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था. शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. पति और ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार और 5 लाख रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता का मानसिक और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़े-शर्मनाक! पत्नी हुई मोटी तो पति ने दे दिया तीन तलाक
आरोप लगाया है कि बीते 17 सितंबर को पति इंतजार, जेठ मजहर, ननद आशमा और सलमा ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति ने उजमा को तीन तलाक दे दिया. साथ ही मारपीट कर बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया.
पीड़िता ने पति इंतजार, जेठ मजहर, ननद आशमा और सलमा के खिलाफ धारा 498 A, 323, 504, दहेज प्रतिषेध अधिनियम (9161) 3 और 4 और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद कोर्ट ने मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा