मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट को एक बार फिर से पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई है. इस बार सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. फोन पर देते हुए बताया गया कि 19 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह प्रकरण की सुनवाई के समय इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं.
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को सोमवार की देर रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी फोन कॉल आई. जिसमें कहा गया कि 19 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरी कॉल 10 बार आई. इसके बाद आशुतोष पांडे के संपर्क में सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं.
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को पहले भी कई बार धमकियां पाकिस्तान के नंबर से मिल चुकी हैं. आतंकी संगठन अलकायदा ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी दी गई. इस बार +923161832314 से धमकी भरी कॉल 9956000006 नंबर पर आई.
आशुतोष पांडेय को धमकी मिलने के बाद 15 जनवरी को जनपद मथुरा के जैत कोतवाली, 23 फरवरी को फतेहपुर कोतवाली में, 14 मार्च को प्रयागराज के सिविल लाइन कोतवाली में, 19 मार्च को कौशांबी के सैनी कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. सभी मुकदमों में सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः BBAU के रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह सस्पेंड; अब कौन होगा कुल सचिव, निर्णय आज