कन्नौज: फर्रुखाबाद के श्रंगीरामपुर घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा-सौरिख मार्ग के पास अरिंद नदी के पास हुआ. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई. साथ ही एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 26 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सौरिख सीएचसी में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने की वजह से यह हादसा हुआ.
पढ़ें: दर्दनाक हादसा: छोटे भाई को बचाकर खुद गहरे पानी में समा गया युवक
गंगा दशहरा पर्व पर सौरिख थाना क्षेत्र के कई गांवों से करीब 65 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से फर्रुखाबाद के श्रंगीरामपुर गंगा घाट पर स्नान करने गए थे. सभी श्रद्धालु स्नान कर शाम को गांव लौट रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली सौरिख-सकरावा रोड स्थित अरिंद नदी के पास पहुंची. तभी एक बाइक सवार ट्रैक्टर के सामने आ गया. बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई.
हादसे में शेखूपुर गांव निवासी बंटू (16) पुत्र राजेंद्र व शीला (35) पत्नी सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 26 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.