कन्नौज: जनपद के छिबरामऊ कोतवाली के एनएच-91 पर सलमेपुर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पांच की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सभी श्रद्धालु मथुरा जा रहे थे दर्शन के लिए.
शुक्रवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के माछा गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनका ट्रैक्टर छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 पर सलेमपुर गांव के पास पहुंचा. तभी तेज गति होने की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला : कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पांच की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों का सौ शैय्या अस्पताल में इलाज चल रहा है. श्रद्धालु अतर सिंह ने बताया कि मथुरा जाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. करीब 10 से 12 लोग घायल हो गए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप