ETV Bharat / state

कन्नौज लॉकडाउन: सभी कंट्रोल रूम में कुल 516 शिकायत हुईं प्राप्त - कोरोना वायरस

यूपी के कन्नौज में लॉकडाउन और घारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रविवार को एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें क्रियाशील हैं.

etv bharat
कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र.
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:40 PM IST

कन्नौज: लॉकडाउन और घारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रविवार को एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही उल्लंघन करने वाले 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. जनपद और अन्य प्रदेशों से आने वाले 9972 व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच कराई जा चुकी है. जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया है.

9972 व्यक्तियों की हुई प्रारंभिक जांच
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनमानस से अपील करते हुए कहा, कि सुरक्षा को देखते हुए आप अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाव कर सकते हैं. उन्होने यह भी बताया, कि जनपद और अन्य प्रदेशों से आने वाले 9972 व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच कराई जा चुकी है. जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया.

स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें हैं क्रियाशील
बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें क्रियाशील हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच कराई जा रही है. सामुदायिक रसोईघर के माध्यम से जनपद में अभी तक कुल 1 लाख 98 हजार 900 बाहर से आने वाले असहाय और गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया.

सभी कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 516 शिकायत प्राप्त हुईं
जिलाधिकारी ने बताया, कि जनपद स्तर पर 35, तहसील कन्नौज में 25, तहसील तिर्वा में 08 और तहसील छिबरामऊ में 34 शिकायत प्राप्त हुई. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 516 शिकायत प्राप्त हुईं हैं. जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई है.

1 लाख 98 हजार 900 लोगों को भोजन वितरित किया गया
जिलाधिकारी ने बताया, कि संचालित सामदायिक रसोई घर के माध्यम से रविवार को छिबरामऊ में 11285 तिर्वा में 1680 और कन्नौज तहसील में 2775 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोईघर के माध्यम से कुल 1 लाख 98 हजार 900 लोगों को भोजन वितरित किया गया.

किसी प्रकार की शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

जिलाधिकारी ने यह भी कहा, कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल- 06094235808, 236836, तहसील सदर कंट्रोल रूम के मोबाइल- 9454418476, 858798233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के मोबाइल- 9454416475, 7007528235, 9880432932, 8903005023, 7307892784 (तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के मोबाइल- 8858012492, 8853109146, 8318803423, 9807107866, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक और अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं.

कन्नौज: लॉकडाउन और घारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रविवार को एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही उल्लंघन करने वाले 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. जनपद और अन्य प्रदेशों से आने वाले 9972 व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच कराई जा चुकी है. जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया है.

9972 व्यक्तियों की हुई प्रारंभिक जांच
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनमानस से अपील करते हुए कहा, कि सुरक्षा को देखते हुए आप अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाव कर सकते हैं. उन्होने यह भी बताया, कि जनपद और अन्य प्रदेशों से आने वाले 9972 व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच कराई जा चुकी है. जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया.

स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें हैं क्रियाशील
बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें क्रियाशील हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच कराई जा रही है. सामुदायिक रसोईघर के माध्यम से जनपद में अभी तक कुल 1 लाख 98 हजार 900 बाहर से आने वाले असहाय और गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया.

सभी कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 516 शिकायत प्राप्त हुईं
जिलाधिकारी ने बताया, कि जनपद स्तर पर 35, तहसील कन्नौज में 25, तहसील तिर्वा में 08 और तहसील छिबरामऊ में 34 शिकायत प्राप्त हुई. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 516 शिकायत प्राप्त हुईं हैं. जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई है.

1 लाख 98 हजार 900 लोगों को भोजन वितरित किया गया
जिलाधिकारी ने बताया, कि संचालित सामदायिक रसोई घर के माध्यम से रविवार को छिबरामऊ में 11285 तिर्वा में 1680 और कन्नौज तहसील में 2775 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोईघर के माध्यम से कुल 1 लाख 98 हजार 900 लोगों को भोजन वितरित किया गया.

किसी प्रकार की शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

जिलाधिकारी ने यह भी कहा, कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल- 06094235808, 236836, तहसील सदर कंट्रोल रूम के मोबाइल- 9454418476, 858798233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के मोबाइल- 9454416475, 7007528235, 9880432932, 8903005023, 7307892784 (तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के मोबाइल- 8858012492, 8853109146, 8318803423, 9807107866, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक और अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.