ETV Bharat / state

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाले युवक की 11 दिन बाद हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

कन्नौज में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने 9 अगस्त की रात को फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी. गंभीर हालत में शख्स को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं करीब 11 दिन बाद शुक्रवार की देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया.

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाले युवक की 11 दिन बाद हुई मौत
पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाले युवक की 11 दिन बाद हुई मौत
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 2:31 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ला में बीते 9 अगस्त की रात एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया था. युवक का कानपुर में इलाज चल रहा था. करीब 11 दिन बाद शुक्रवार की देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया. देर रात युवक का शव घर आते ही कोहराम मच गया. पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

बता दें कि चौकी प्रभारी ने 14 साल छोटी लड़की के साथ मृतक के भाई की जबरन शादी करने का दवाब बनाया था. साथ ही शादी न करने के एवज में ढाई लाख रुपए की मांग की गई थी. रुपए एकत्र न करपाने की वजह से युवक ने फांसी लगा ली थी. मृतक की पत्नी ने चौकी प्रभारी समेत सात लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. बवाल की आशंका को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस व पीएसी को तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया. अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ला निवासी चंदन पुत्र बिजली पर मोहल्ला के ही रहने वाले धर्मेंद्र अपनी 14 वर्षीय बहन की शादी जबरन उसके छोटे भाई विशाल (16) के साथ करने का दबाव बना रहा था. जिसकी शिकायत चंदन ने मकरंदनगर चौकी प्रभारी सुरेश पाल से की थी. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने चौकी प्रभारी के साथ मिलकर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगे. शादी न करने पर फर्जी दुष्कर्म के मामला में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाले युवक की 11 दिन बाद हुई मौत

आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शादी न करने के एवज में ढाई लाख रुपए देने का फरमान सुना दिया था. जिस पर जब चंदन ढाई लाख रुपए की व्यवस्था न कर सका तो बीते नौ अगस्त को कमरे में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. परिजनों युवक को फंदा से उतारकर जिला अस्पताल ले गए थे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया था. पत्नी क्रांती ने चौकी प्रभारी सुरेश पाल समेत धर्मेंद्र, राजीव, सैंकी, पृथ्वीराज पुत्रगण भारत गिहार, बहनोई जयपाल व पंछी पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी.

इसे भी पढ़ें-पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर शख्स ने जान देने की कोशिश की

शुक्रवार की देर शाम युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. देर रात शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया. मामले की जानकारी होते ही सदर कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन शांत नहीं हुए. मृतक के परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े है. बवाल की आशंका को देखते हुए मोहल्ला में भारी पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारी मामले को शांत कराने में जुटे है.

मृतक के चचेरे भाई अंकित ने आरोप लगाया है कि जब वह कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस चौकी प्रभारी का नाम हटाने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है. इस दौरान एएसपी डॉ. अरविंद कुमार के साथ परिजनों की नोकझोंक भी हुई. मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ला में बीते 9 अगस्त की रात एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया था. युवक का कानपुर में इलाज चल रहा था. करीब 11 दिन बाद शुक्रवार की देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया. देर रात युवक का शव घर आते ही कोहराम मच गया. पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

बता दें कि चौकी प्रभारी ने 14 साल छोटी लड़की के साथ मृतक के भाई की जबरन शादी करने का दवाब बनाया था. साथ ही शादी न करने के एवज में ढाई लाख रुपए की मांग की गई थी. रुपए एकत्र न करपाने की वजह से युवक ने फांसी लगा ली थी. मृतक की पत्नी ने चौकी प्रभारी समेत सात लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. बवाल की आशंका को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस व पीएसी को तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया. अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ला निवासी चंदन पुत्र बिजली पर मोहल्ला के ही रहने वाले धर्मेंद्र अपनी 14 वर्षीय बहन की शादी जबरन उसके छोटे भाई विशाल (16) के साथ करने का दबाव बना रहा था. जिसकी शिकायत चंदन ने मकरंदनगर चौकी प्रभारी सुरेश पाल से की थी. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने चौकी प्रभारी के साथ मिलकर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगे. शादी न करने पर फर्जी दुष्कर्म के मामला में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाले युवक की 11 दिन बाद हुई मौत

आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शादी न करने के एवज में ढाई लाख रुपए देने का फरमान सुना दिया था. जिस पर जब चंदन ढाई लाख रुपए की व्यवस्था न कर सका तो बीते नौ अगस्त को कमरे में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. परिजनों युवक को फंदा से उतारकर जिला अस्पताल ले गए थे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया था. पत्नी क्रांती ने चौकी प्रभारी सुरेश पाल समेत धर्मेंद्र, राजीव, सैंकी, पृथ्वीराज पुत्रगण भारत गिहार, बहनोई जयपाल व पंछी पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी.

इसे भी पढ़ें-पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर शख्स ने जान देने की कोशिश की

शुक्रवार की देर शाम युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. देर रात शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया. मामले की जानकारी होते ही सदर कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन शांत नहीं हुए. मृतक के परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े है. बवाल की आशंका को देखते हुए मोहल्ला में भारी पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारी मामले को शांत कराने में जुटे है.

मृतक के चचेरे भाई अंकित ने आरोप लगाया है कि जब वह कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस चौकी प्रभारी का नाम हटाने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है. इस दौरान एएसपी डॉ. अरविंद कुमार के साथ परिजनों की नोकझोंक भी हुई. मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.