ETV Bharat / state

प्रधान पति की हत्या का खुलासा: छेड़खानी से तंग आकर युवती ने की थी हत्या

यूपी के कन्नौज में बीते दिन हुई प्रधान पति की हत्या के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. प्रधान पति द्वारा आए दिन होने वाली छेड़खानी से तंग आकर युवती ने परिजनों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:41 PM IST

कन्नौज में प्रधान पति की हत्या का खुलासा
कन्नौज में प्रधान पति की हत्या का खुलासा

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुरवा गांव में बीते 20 जून को गोली मारकर प्रधान पति की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. मंगलवार को हत्या करने वाली युवती और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देशी रायफल, तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है. प्रधान पति द्वारा आए दिन होने वाली छेड़खानी से तंग आकर युवती ने परिजनों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

आरोपी युवती का कहना है कि प्रधान पति जबरन उसके साथ संबंध बनाना चाहता था. शिकायत करने पर परिजन मृतक की पत्नी के प्रधान होने के कारण खौफ के चलते कार्रवाई करने से डर रहे थे. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मृतक पर भी हत्या, लूट, गैंगस्टर और मारपीट के 8 मुकदमे दर्ज हैं.

सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुरवा गांव निवासी रामश्री जलालपुर अमरा ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान हैं. बीते 20 जून की रात उनके पति रामशरण (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने श्याम बिहारी, हेमचंद्र, बबलू, राहुल और टिंकरी पर पंचायत के दौरान गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस गोलीकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली युवती और गोलीकांड में सहयोग करने वाले हेमचंद्र और श्याम बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस्तेमाल की किया गया तमंचा और एक देशी रायफल, कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने जरुरी कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने पटियन गांव निवासी वेदराम और भुप्पा को हत्या में युवती की मदद करने के आरोप में आरोपी बनाया है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत निपटाने गए प्रधान पति की गोली मारकर हत्या


आरोपी युवती ने बताया कि प्रधान पति रामशरन करीब डेढ़ साल से उसके साथ छेड़खानी करता था. वह जबरन उसके साथ संबंध बनाना चाहता था, जिसकी उसने परिजनों से शिकायत की थी. लेकिन परिजन उसके खौफ के चलते कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से डरते थे. युवती ने बताया कि प्रधान पति ने उसकी मंझली बहन के साथ भी गलत काम किया था. उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने हत्या की साजिश रची थी. आरोपी युवती ने बताया कि मृतक की मां और मृतक के छोटे भाई से उसकी लड़ाई हुई थी. जिसकी शिकायत करने के लिए युवती ने प्रधान पति को घर पर बुलाया था, उसी दौरान मौका मिलते ही युवती ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी युवती ने बताया कि हत्या करने के बाद वह रात को ही काली नदी के पास पहुंची. नदी के पास ही पहले से ही मौजूद श्याम बिहारी और टिंकरी ने युवती को एक दिन शहर के ही छिपट्टी मोहल्ले में रखा था. एक दिन गुजारने के बाद युवती फर्रुखाबाद भाग गई थी. आरोपी युवती ने हत्या के लिए तमंचा मामा वेदराम से मांगा था.

जानकारी के मुताबिक मृतक रामशरण का गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र में दबदबा था. मृतक के ऊपर सदर कोतवाली में हत्या, लूट, गैंगस्टर और मारपीट के करीब 8 मुकदमे दर्ज थे. आरोपी पर हरदोई जनपद में भी कई मुकदमे दर्ज थे. प्रधान पति की दबंगई के चलते कोई भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से डरता था.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुरवा गांव में बीते 20 जून को गोली मारकर प्रधान पति की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. मंगलवार को हत्या करने वाली युवती और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देशी रायफल, तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है. प्रधान पति द्वारा आए दिन होने वाली छेड़खानी से तंग आकर युवती ने परिजनों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

आरोपी युवती का कहना है कि प्रधान पति जबरन उसके साथ संबंध बनाना चाहता था. शिकायत करने पर परिजन मृतक की पत्नी के प्रधान होने के कारण खौफ के चलते कार्रवाई करने से डर रहे थे. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मृतक पर भी हत्या, लूट, गैंगस्टर और मारपीट के 8 मुकदमे दर्ज हैं.

सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुरवा गांव निवासी रामश्री जलालपुर अमरा ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान हैं. बीते 20 जून की रात उनके पति रामशरण (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने श्याम बिहारी, हेमचंद्र, बबलू, राहुल और टिंकरी पर पंचायत के दौरान गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस गोलीकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली युवती और गोलीकांड में सहयोग करने वाले हेमचंद्र और श्याम बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस्तेमाल की किया गया तमंचा और एक देशी रायफल, कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने जरुरी कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने पटियन गांव निवासी वेदराम और भुप्पा को हत्या में युवती की मदद करने के आरोप में आरोपी बनाया है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत निपटाने गए प्रधान पति की गोली मारकर हत्या


आरोपी युवती ने बताया कि प्रधान पति रामशरन करीब डेढ़ साल से उसके साथ छेड़खानी करता था. वह जबरन उसके साथ संबंध बनाना चाहता था, जिसकी उसने परिजनों से शिकायत की थी. लेकिन परिजन उसके खौफ के चलते कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से डरते थे. युवती ने बताया कि प्रधान पति ने उसकी मंझली बहन के साथ भी गलत काम किया था. उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने हत्या की साजिश रची थी. आरोपी युवती ने बताया कि मृतक की मां और मृतक के छोटे भाई से उसकी लड़ाई हुई थी. जिसकी शिकायत करने के लिए युवती ने प्रधान पति को घर पर बुलाया था, उसी दौरान मौका मिलते ही युवती ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी युवती ने बताया कि हत्या करने के बाद वह रात को ही काली नदी के पास पहुंची. नदी के पास ही पहले से ही मौजूद श्याम बिहारी और टिंकरी ने युवती को एक दिन शहर के ही छिपट्टी मोहल्ले में रखा था. एक दिन गुजारने के बाद युवती फर्रुखाबाद भाग गई थी. आरोपी युवती ने हत्या के लिए तमंचा मामा वेदराम से मांगा था.

जानकारी के मुताबिक मृतक रामशरण का गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र में दबदबा था. मृतक के ऊपर सदर कोतवाली में हत्या, लूट, गैंगस्टर और मारपीट के करीब 8 मुकदमे दर्ज थे. आरोपी पर हरदोई जनपद में भी कई मुकदमे दर्ज थे. प्रधान पति की दबंगई के चलते कोई भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से डरता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.