कन्नौज: सौरिख थाना इलाके में रोडवेज बस से खुद को बचाने के चलते तीन दोस्त नहर में गिर गये. जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय लोगो की मदद से बचा लिया गया. खबर है कि तीनों दोस्त शादी समारोह से लौट रहे थे .
जिला निवासी संजू अपने दो दोस्तों के साथ गुरसहायगंज इलाके से एक शादी समारोह से लौट रहा था. तभी नहर के पुल पर तेज रफ्तार रोडवेज बस से बचने के चक्कर मे तीनों दोस्त बाइक समेत नहर में जा गिरे. जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से बांस डालकर को बचा लिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गयी. लेकिन समय रहते कोई भी मौके पर नही पहुंचा. इसको लेकर लोगो में जबरजस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. हादसे में बचने वाले जितेन्द्र ने बताया कि वो संजू और उसका एक दोस्त बारात से लौट रहा थे. संजू बाइक चला रहा था तभी सामने से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से बचने के लिए उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर को बुलाकर दोनोंकी तलाश शुरू करदी है. लेकिन नहर में पानी तेज होने कारण दोनोंके शव अभी तक बरामद नही हो सके है.