ETV Bharat / state

जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, यह है पूरा मामला - कन्नौज लेटेस्ट न्यूज

कन्नौज में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कटाहार गांव में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. परिजनों ने दो लोगों पर जहरीला पदार्थ मिलाकर शराब पिलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

etv bharat
जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:01 AM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कटाहार गांव में जहरीली शराब पीने से ताऊ और भतीजे की मौत हो गई. वहीं बेटे की मौत के बाद पिता की सदमे में मौत हो गई. परिजनों ने दो लोगों पर जहरीला पदार्थ मिलाकर शराब पिलाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पूछताछ में युवक ने शराब की एक पूरी पेटी खरीदने की बात कबूली है.

जानकारी के मुताबिक जिले के कटाहार गांव निवासी अमित (30) उसके पिता जसकरन व चचेरे ताऊ राकेश (70) के साथ एक अन्य व्यक्ति ने शराब पी थी. इसके बाद बीते शनिवार की रात अचानक अमित की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे आनन-फानन सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया. वहां अमित की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. रविवार की दोपहर पिता जसकरन और ताऊ राकेश की भी हालत बिगड़ गई. परिजन दोनों को लेकर सैफई ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया.

तीन लोगों की मौत

बता दें कि एक साथ तीन मौतों से गांव में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि पिता जसकरन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है. मृतक अमित की पत्नी आरती ने गागिन गांव के रहने वाले आसिक व प्रांशू पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है. आरती ने बताया कि दोनों घर पर आए थे और शराब पिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गए थे.

यह भी पढ़ें- छत से गिरकर हुई न्यायाधीश के बेटे की मौत

मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिली थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बेटे अमित का अंतिम संस्कार कर दिया है. बेटे के अंतिम संस्कार के बाद पिता की भी हालत बिगड़ने से मौत हो गई. मामले में आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. उसने एक पेटी शराब खरीदने की बात कबूली है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कटाहार गांव में जहरीली शराब पीने से ताऊ और भतीजे की मौत हो गई. वहीं बेटे की मौत के बाद पिता की सदमे में मौत हो गई. परिजनों ने दो लोगों पर जहरीला पदार्थ मिलाकर शराब पिलाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पूछताछ में युवक ने शराब की एक पूरी पेटी खरीदने की बात कबूली है.

जानकारी के मुताबिक जिले के कटाहार गांव निवासी अमित (30) उसके पिता जसकरन व चचेरे ताऊ राकेश (70) के साथ एक अन्य व्यक्ति ने शराब पी थी. इसके बाद बीते शनिवार की रात अचानक अमित की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे आनन-फानन सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया. वहां अमित की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. रविवार की दोपहर पिता जसकरन और ताऊ राकेश की भी हालत बिगड़ गई. परिजन दोनों को लेकर सैफई ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया.

तीन लोगों की मौत

बता दें कि एक साथ तीन मौतों से गांव में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि पिता जसकरन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है. मृतक अमित की पत्नी आरती ने गागिन गांव के रहने वाले आसिक व प्रांशू पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है. आरती ने बताया कि दोनों घर पर आए थे और शराब पिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गए थे.

यह भी पढ़ें- छत से गिरकर हुई न्यायाधीश के बेटे की मौत

मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिली थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बेटे अमित का अंतिम संस्कार कर दिया है. बेटे के अंतिम संस्कार के बाद पिता की भी हालत बिगड़ने से मौत हो गई. मामले में आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. उसने एक पेटी शराब खरीदने की बात कबूली है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.